
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जब भारत पर टैरिफ और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं, उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक सख्त और स्पष्ट संदेश दिया है: “भारत अपने किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।”
किसानों का मुद्दा है राष्ट्रीय प्राथमिकता
“चाहे कीमत चुकानी पड़े, मैं तैयार हूं” — मोदी
नई दिल्ली में आयोजित एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा:
“हमारे लिए, हमारे किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा।”
मोदी ने ये भी साफ किया कि इस फैसले के चलते चाहे उन्हें कितनी भी ‘बड़ी कीमत’ क्यों न चुकानी पड़े, वे पीछे नहीं हटेंगे।
अमेरिका की धमकी बनाम भारत की नीति
डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि भारत अमेरिका के सामानों पर ज्यादा टैरिफ लगाता है। इस पर मोदी सरकार का कहना है कि भारत की पॉलिसी “India First, Farmers First” पर आधारित है।
ट्रेड वॉर या पॉलिसी का फर्क?
जहां एक ओर अमेरिका वैश्विक ट्रेड पॉलिसी में अपने फायदे के लिए दबाव बना रहा है, वहीं भारत का फोकस अपने कृषक वर्ग (agrarian community) की रक्षा पर है। यही कारण है कि मोदी सरकार ने अमेरिका की टैरिफ धमकी को नजरअंदाज करते हुए स्वदेशी नीतियों को प्राथमिकता दी है।
PM Modi का ये स्टैंड न सिर्फ घरेलू समर्थन बढ़ा रहा है, बल्कि भारत की वैश्विक पोज़िशन को भी और मजबूत बना रहा है।
“Kisan ke liye kuch bhi karega India!”
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के शूटरों को किया एनकाउंटर में ढेर
अमेरिका के टैरिफ पर पीएम मोदी का बयान#us #TariffsOnIndia pic.twitter.com/WhgYdzVbBf
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) August 7, 2025