मोदी रक्षाबंधन गिफ्ट: सस्ती गैस और 52,667 करोड़ की राहत

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

शुक्रवार को दिल्ली में हुई मोदी कैबिनेट बैठक में सरकार ने ऐसा “रक्षाबंधन गिफ्ट पैक” पेश किया है जिसमें महिलाओं, मिडिल क्लास, उत्तर-पूर्व और टेक्निकल स्टूडेंट्स – सबके लिए कुछ न कुछ है।

चलिए जानते हैं क्या हैं ये 5 बड़े फैसले जो सीधे आपकी जेब और जिंदगी से जुड़े हैं:

1. उज्ज्वला योजना में राहत – महिलाओं के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट!

मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को 2025-26 तक सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है।
इसके लिए ₹12,060 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

अब तक कितने लाभार्थी?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, अब तक 10.33 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

गैस की महंगाई से परेशान बहनों को मोदी सरकार की तरफ से रक्षाबंधन पर राहत की सौगात!

2. मिडिल क्लास को मिली 30,000 करोड़ की सब्सिडी की खुशबू

सस्ती LPG सिलेंडर अब सिर्फ उज्ज्वला वालों के लिए नहीं, बल्कि मिडिल क्लास परिवारों को भी राहत देने के लिए कैबिनेट ने ₹30,000 करोड़ की सब्सिडी को हरी झंडी दी।

“ग्लोबल गैस प्राइस में उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह जरूरी था,” मंत्री वैष्णव ने कहा।

ये फैसला 2024 के बाद से लगातार LPG महंगाई झेल रही मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।

3. नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए 4,250 करोड़ का विशेष पैकेज

असम और त्रिपुरा को लेकर केंद्र सरकार ने ₹4,250 करोड़ के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है, जिससे इन राज्यों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास को बल मिलेगा।

पूर्वोत्तर भारत को मुख्यधारा में जोड़ने की नीति का अगला स्टेप।

4. टेक्निकल एजुकेशन में अब मिलेगा हाई-टेक सपोर्ट

देशभर के टेक्निकल एजुकेशन संस्थानों को मजबूत करने के लिए ₹4,200 करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है। इससे लैब्स, रिसर्च और इंडस्ट्री कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

फोकस: इंजीनियरिंग और प्रोफेशनल एजुकेशन को इंडस्ट्री रेडी बनाना।

5. मरक्कानम–पुडुचेरी 4 लेन हाइवे को मिली मंजूरी

मरक्कानम–पुडुचेरी फोर लेन हाइवे प्रोजेक्ट के लिए ₹2,157 करोड़ की मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट दक्षिण भारत में कनेक्टिविटी को बूस्ट देगा।

पर्यटन और ट्रांसपोर्ट दोनों को मिलेगा बढ़ावा।

52,667 करोड़ की ‘कनेक्टेड राहत’ योजना

क्षेत्र राशि (₹ करोड़ में)
उज्ज्वला योजना सब्सिडी 12,060
सस्ती एलपीजी सब्सिडी 30,000
असम-त्रिपुरा स्पेशल पैकेज 4,250
टेक्निकल एजुकेशन सपोर्ट 4,200
मरक्कानम-पुडुचेरी हाइवे 2,157
कुल 52,667 करोड़

“रक्षाबंधन पर राखी के साथ सब्सिडी भी बंधी!”

जहां कुछ लोग ‘फ्री रेवड़ी’ कहते हैं, वहीं सरकार कहती है – “भाई का कर्तव्य है कि बहन को LPG की टेंशन ना हो!”

अब LPG सिलेंडर पर छूट के साथ रक्षाबंधन की मिठाई भी थोड़ी सस्ती हो जाएगी – और शायद “गैस वाला दर्द” भी कम!

जब दुनिया चुप है, इंडोनेशिया ने खोली इंसानियत की नई खिड़की

Related posts

Leave a Comment