मंत्री का ‘बेडरूम स्पेशल’: कैश, सिगरेट और कंट्रोवर्सी की कहानी!

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

महाराष्ट्र में “कंट्रोवर्सी डे स्पेशल” चल रहा है। पहले विधायक संजय गायकवाड़ कैंटीन वाले को पीटकर वायरल हुए, अब राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाठ का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया।

मान साहब प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे थे या ओपन माइक नाइट चल रही थी? 

वीडियो में क्या है? मंत्री, सिगरेट और बैग में नोट!

वीडियो में मंत्री जी आराम से अपने बेडरूम में बैठकर सिगरेट फूंकते दिख रहे हैं। बगल में एक बैग रखा है, जिसमें “खोका” यानी कैश भरा दिखाई दे रहा है। साथ में एक और सूटकेस रखा है, जो दर्शकों की कल्पना को उड़ान दे रहा है।

संजय राऊत का तंज: सत्ता का संजय चुप नहीं बैठेगा!

शिवसेना (UBT) के संजय राऊत ने वीडियो शेयर कर लिखा, “प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए। मंत्रीजी शायद बनियान के साथ नोटों का विज्ञापन कर रहे हैं!”

आदित्य ठाकरे भी पीछे नहीं रहे — “50 खोके की लिस्ट में से एक खोका कैमरे में दिख गया।”

विट्स होटल से लेकर शराब फैक्ट्री तक मंत्री जी की ‘जमीन’ भारी

  • विट्स होटल घोटाला: आरोप – मंत्री बेटे के नाम पर होटल खरीद में ₹100 करोड़ की हेरा-फेरी

  • शराब फैक्ट्री प्रकरण: नियम बदलवाकर MIDC की ज़मीन हासिल करने का आरोप

  • आय से अधिक संपत्ति: इनकम टैक्स का नोटिस

  • बेटे पर यौन शोषण का आरोप: 48 घंटे में महिला ने आरोप वापस लिया

क्या बोले मंत्री शिरसाठ? “बेडरूम मेरा, वीडियो किसी और का!”

संजय शिरसाठ ने इस वीडियो को फेक, एडिटेड और साजिश बताया। बोले:

“मैं घूमकर आया था, थका था, कपड़े उतार कर बैठा था। कुत्ता मेरे साथ था। किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया। बैग में क्या है, मुझे नहीं पता।”

साथ ही, उन्होंने मानहानि का केस ठोकने की बात कही।

फड़नवीस का बड़ा फैसला – जांच होगी!

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विट्स होटल डील की जांच के आदेश दे दिए हैं। इससे मंत्री शिरसाठ की मुश्किलें और गहराती नजर आ रही हैं।

जनता की राय: बेडरूम में पैसा, जनता के घर में सन्नाटा!

अब जनता पूछ रही है — “अगर ये सब मंत्री के बेडरूम में हो रहा है, तो विकास सड़क पर क्यों नहीं दिखता?”

जानिए कौन हैं डिलीवरी की डेट और सड़क का ज्ञान देने वाले नेता राजेश-राकेश

Related posts

Leave a Comment