फौजी से बर्बरता, 7 आरोपी गिरफ्तार, Attempt to Murder की धारा लगी

Ajay Gupta
Ajay Gupta

उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित एक टोल प्लाजा पर शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे एक सेना के जवान को टोल कर्मियों ने बुरी तरह पीट दिया। मामला तब तूल पकड़ा जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Viral वीडियो से हिली पुलिस – तुरंत हुआ एक्शन

वीडियो में देखा गया कि जवान से न सिर्फ हाथापाई की गई, बल्कि उसके साथ गाली-गलौज और जानलेवा हमला भी किया गया।
SP देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Attempt to Murder की धारा से बढ़ा मामला, जेल पहुंचाए गए आरोपी

अब इस मामले में Attempt to Murder भी जोड़ दी गई है। यानी टोल कर्मियों की हरकत अब सिर्फ ‘मारपीट’ नहीं बल्कि जानलेवा हमले के दायरे में आ चुकी है। गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बाकी आरोपी अभी फरार – तलाश जारी

SP मिश्रा ने बताया कि अभी कुछ आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी पहचान हो चुकी है और पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

ड्यूटी लौट रहा था जवान – ‘देश सेवा का इनाम’ मिला थप्पड़ों में?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जवान दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के लिए निकल रहा था। रास्ते में टोल प्लाजा पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला हिंसा तक जा पहुंचा।

सोशल मीडिया पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है —

“जिस फौजी के भरोसे बॉर्डर सुरक्षित है, वही अपने शहर में असुरक्षित क्यों?”

लोगों का कहना है कि फौजी से मारपीट राष्ट्रीय अपमान के बराबर है। पब्लिक डिमांड कर रही है कि टोल मैनेजमेंट और सिक्योरिटी कंपनी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

‘Toll Tax’ के नाम पर अब मिलेगा ‘Toll Attack’?

ये कोई पहली बार नहीं है जब टोल प्लाज़ा पर झगड़ा या बर्बरता हुई हो। सवाल ये उठता है कि क्या टोलकर्मी अब “सेवक” नहीं बल्कि “सिक्योरिटी थ्रेट” बनते जा रहे हैं?

अब जब Attempt to Murder की धारा जुड़ चुकी है, देखना होगा कि क्या वाकई UP पुलिस इस बार उदाहरण सेट करेगी, या फिर ये केस भी फ़ाइलों में गुम हो जाएगा।

“बाप-बेटे की दबंगई, मासूम पर चढ़ाई कार – CCTV में क़ैद क्रूरता!”

Related posts

Leave a Comment