
अमेरिका की सबसे विवादित, सबसे चर्चित और कभी ट्रंप की सुपर-फैन रहीं Marjorie Taylor Greene (MTG) ने आखिरकार कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। उन्होंने X पर एक 10 मिनट का इमोशनल-ड्रामा मिक्स वीडियो + एक डॉक्यूमेंट अपलोड कर अपने फॉलोअर्स को झटका दे दिया।
उनका इस्तीफा 5 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा—यानि कुछ महीने और Capitol Hill में “फुल-ऑन पॉलिटिकल एंटरटेनमेंट” जारी रहेगा।
“DC मुझे सूट नहीं करता”—MTG का कहना
ग्रीन ने कहा कि वॉशिंगटन DC की पॉलिटिकल वाइब्स उन्हें कभी रास नहीं आईं। उनके मुताबिक वो सिस्टम में फिट होने की लाख कोशिश करती रहीं, लेकिन “DC की धारणाएं और मेरी Personality मैच नहीं करती।”
(Translation: The city said NO to her… politely.)
वॉशिंगटन ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी—शायद सब यही सोचने में व्यस्त हैं, “अब MTG के बिना Twitter कितना शांत होगा?”
कैसे बनीं Trump की ‘Bestie’ से ‘Public Critic’?
एक समय MTG, Trump को लगभग भगवान की तरह सपोर्ट करती थीं— मंच पर भी, मंच के पीछे भी, और सोशल मीडिया पर तो 24×7।
लेकिन H-1B वीजा पॉलिसी पर दोनों के बीच ऐसा टकराव हुआ कि रिश्ते में फुल बॉलीवूड स्टाइल ड्रामा शुरू हो गया। हाल के महीनों में Trump ने MTG को:

- “Traitor”
- “Crazy”
तक कह दिया। (हां, उन्होंने पब्लिकली कहा था!) और तो और—उन्होंने धमकी भी दी कि 2026 में MTG के खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा करेंगे।
राजनीति में Entry: सिर्फ 5 साल पहले
MTG ने 2019 में राजनीति में एंट्री की और तुरंत वायरल हो गईं— कभी QAnon, कभी विवादित बयान, कभी मुसलिम सांसदों पर टिप्पणी…
ड्रामा Unlimited। 2019 में उन्होंने विवाद खड़ा किया था कि Ilhan Omar और Rashida Tlaib को बाइबल की बजाय कुरान पर शपथ नहीं लेनी चाहिए।
रिपब्लिकन लीडर्स नाराज़ हुए, लेकिन Trump ने हर बार उनका बचाव किया—पर अब नहीं।
2026 Exit: Political Future में क्या बचेगा?
2021 में Georgia से चुनाव जीतने के बाद MTG की पहचान एक firebrand Republican के रूप में बनी। अब वो इस्तीफा तो दे रही हैं, लेकिन “अगला प्लान क्या है?” इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया।
एक बात तय है—MTG के निकलते ही अमेरिकी राजनीति में एक Permanent Entertainment Source कम हो जाएगा।
“Uncle Sam का हंटर! Iran Oil Network पर वार… India पर भी असर
