EV मालिक खुश हो जाओ! टोल हट गया… अब टोल वालों की टेंशन बढ़ गई

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

महाराष्ट्र विधानसभा में आज EV मालिकों के चेहरे ऐसे खिल गए… जैसे गाड़ी को 100% चार्ज मिले और वो भी फ्री!
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि— राज्य के सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल से पूरी तरह छूट मिलेगी, और वो भी अगले 8 दिनों में अनिवार्य रूप से।

यानि अब एक्सप्रेसवे पर EV लेकर निकलो और टोल वाले को स्माइल देके निकल जाओ। क्‍या पता वो भी मन ही मन बोल दे— “वाहन तो ध्यान से चलाना सर…”

“अगर किसी से टोल वसूला—तो पूरा पैसा वापस!”

विधायक शंकर जगताप ने शिकायत की थी कि टोल माफी के बावजूद अभी भी वसूली हो रही है। इस पर स्पीकर ने साफ कहा, सरकार ने टोल फ्री बोला है तो बस बोला है। अब इससे पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं। और गलत वसूली का पूरा रिफंड अनिवार्य।

सरल भाषा में—“EV पर टोल लिया?… तो अब पैसा वापस करो भाई!”

EV की बढ़ती संख्या और चार्जिंग स्टेशनों की टेंशन

स्पीकर ने यह भी माना कि EV तेजी से बढ़ रहे हैं। और जब EV बढ़ेंगे—तो चार्जिंग स्टेशन भी बढ़ने चाहिए, वरना आधी गाड़ियां हाईवे पर ‘लो बैटरी मोड’ में खड़ी मिलेंगी।

इसलिए विभागों को निर्देश- चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाओ। पुराने स्टेशनों की क्षमता बढ़ाओ। और काम की समय-सीमा तय करो।

3 महीने की देरी का खुलासा

प्रभारी मंत्री दादा भुसे ने माना कि…तकनीकी कारणों से टोल सिस्टम अपडेट होने में थोड़ा टाइम लग गया। यानि सिस्टम भी शायद EV मोड में था—धीमी चार्जिंग!

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब सभी सुधार जल्द पूरे होंगे।

“1980 की वोटर लिस्ट —कोर्ट ने सोनिया गांधी से पूछा: नाम आया कैसे?”

Related posts

Leave a Comment