Maduro के बाद Putin? Zelensky ने उछाला बम, Trump बोले- ज़रूरत नहीं!

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

दुनिया की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके ही घर से उठाकर न्यूयॉर्क की जेल में डाल दिया गया। इस सनसनीखेज कार्रवाई के बाद अब हर देश की निगाहें एक ही सवाल पर टिकी हैं— क्या अमेरिका का अगला निशाना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन होंगे?

America vs Russia: बढ़ती टेंशन, Global Watch Mode ON

मादुरो की गिरफ्तारी ने अमेरिका-रूस संबंधों को और तल्ख बना दिया है। रूस, जो हमेशा वेनेजुएला का समर्थक रहा है, उसने इस अमेरिकी कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। हालात तब और बिगड़े जब हाल ही में अमेरिका ने रूसी झंडे वाले एक ऑयल टैंकर को समुद्र में जब्त कर लिया।

International observers इसे सीधे-सीधे Global Power Showdown मान रहे हैं।

Zelensky का बड़ा बयान: “तानाशाहों के साथ एक जैसा बर्ताव हो”

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद परोक्ष रूप से पुतिन की ओर इशारा करते हुए कहा— “अगर तानाशाहों से इसी तरह निपटना है, तो अमेरिका जानता है कि आगे क्या करना है।”

यानि इशारा साफ था— Putin को भी उठाया जाए!

Trump का साफ जवाब: “Putin को Arrest करने की जरूरत नहीं”

जब इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया, तो उन्होंने Zelensky की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।
ट्रंप बोले— “मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत होगी। हमारे संबंध पुतिन के साथ हमेशा अच्छे रहे हैं… हां, मैं उनसे बहुत निराश हूं।”

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने 8 युद्ध सुलझाए, और उन्हें लगा था कि Russia-Ukraine War भी आसानी से खत्म हो जाएगा

ICC Warrant: Putin पहले से ही Wanted

ध्यान देने वाली बात यह है कि हेग स्थित International Criminal Court (ICC) पहले ही यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों को लेकर व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है।

2022 से जारी इस युद्ध में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। ट्रंप का दावा है कि पिछले महीने ही 31,000 लोग मारे गए

Maduro Arrest कैसे हुआ? Hollywood से कम नहीं Script

मादुरो की गिरफ्तारी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं थी— आधी रात के बाद काराकस पर अमेरिकी जेट्स का हमला। इसके बाद US Delta Force का सीक्रेट ऑपरेशन। मादुरो को उनके महल से गिरफ्तार कर पहले अमेरिकी मिलिट्री बेस फिर युद्धपोत से न्यूयॉर्क शिफ्ट।

अब वेनेजुएला की सत्ता Delcy Rodriguez के हाथों में है और अमेरिका देश के तेल निर्यात पर कंट्रोल की तैयारी में है।

World Politics अब WWE जैसी?

आज मादुरो, कल कौन?
Global Politics अब diplomacy कम, Power Wrestling ज़्यादा लग रही है। एक गिरफ्तारी, कई संदेश— दुश्मनों के लिए चेतावनी, दोस्तों के लिए टेंशन और दुनिया के लिए सवाल?

योगी सरकार ने 83,277 युवाओं को दिलाया Industry Training

Related posts

Leave a Comment