अंतरराष्ट्रीय रिश्ते Tinder होते, तो लूला ने ट्रंप को Swipe Left कर दिया होता

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

दुनिया के सबसे पावरफुल देशों के बीच रिश्ते अब WhatsApp स्टेटस जैसे हो गए हैं – “Seen” कर लिया लेकिन “Reply” नहीं किया! ताज़ा मामला ब्राजील और अमेरिका के बीच का है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने सीधा ताना मारते हुए कहा कि उन्हें ट्रंप से कोई बात करनी ही नहीं है, हां नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग से गुफ्तगू ज़रूर करेंगे।

50% टैरिफ वाला ट्रंप ‘झटका’: दुखद दिन बताया लूला ने

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50% का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया है। लूला के मुताबिक ये सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि ब्राजील की संप्रभुता और न्यायपालिका पर सीधा हमला है। उन्होंने इस दिन को दोनों देशों के रिश्तों का “सबसे दुखद दिन” घोषित कर दिया।

“ट्रंप से बात करना है? पहले वो अपना टैरिफ तो कम करें!” – लूला, दिल से नाराज़

लवर्स पर ट्रंप की नज़र टेढ़ी, लूला बोले- WTO में मिलेंगे!

ट्रंप ने धमकी दी कि जो देश BRICS नीति का समर्थन करेंगे, उन पर 10% का अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। लूला ने तुरंत पलटवार किया:

“हम WTO में अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। BRICS हमारी प्राथमिकता है, ट्रंप की धमकियों से नहीं डरते।”

मतलब साफ है – 2025 में WTO का हॉल काफी गर्म होने वाला है!

मोदी और शी से लूला का दोस्ताना, ट्रंप के लिए दरवाज़ा बंद

लूला ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के इच्छुक हैं। लेकिन ट्रंप? Nope.

“We talk to strategic thinkers, not Twitter screamers.” – एक लूला समर्थक की X पोस्ट वायरल

निक्की हेली की सलाह: चीन को छूट और भारत से खटपट, ये कैसा गणित?

भारतवंशी अमेरिकी नेता निक्की हेली ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि भारत जैसे साथी से टकराव ठीक नहीं।
 China को 90 दिन की टैरिफ छूट, जबकि भारत और ब्राजील पर शिकंजा?
 “भारत को रूस से तेल नहीं लेना चाहिए”, लेकिन चीन ले तो चलेगा?

हेली का ये ट्वीट वैसे ही वायरल हुआ जैसे ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक्रोफोन!

बोलसोनारो, तख्तापलट और ट्रंप का इंटरनैशनल जस्टिस ड्रामा

ट्रंप का कहना है कि लूला, ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के खिलाफ न्यायपालिका का इस्तेमाल कर रहे हैं। बोलसोनारो पर 2022 चुनाव के बाद तख्तापलट की साज़िश का आरोप है। यानी ड्रामा इंटर्नैशनल हो चुका है – Netflix भी स्क्रिप्ट मांग सकता है।

ट्रंप-लूला विवाद से क्या सीखा जाए?

  • अंतरराष्ट्रीय राजनीति अब भावनाओं से नहीं, फैसलों से चलती है

  • भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाएं अब नई धुरी बन चुकी हैं

  • ट्रंप की आक्रामक टैरिफ नीति अब उसे अलग-थलग कर रही है

  • WTO और BRICS में 2025 तक बड़ा टकराव देखने को मिल सकता है

“अगर अंतरराष्ट्रीय रिश्ते Tinder होते, तो लूला ने ट्रंप को Swipe Left कर दिया होता।”

जब ‘लिटिल बॉय’ और ‘फैट मैन’ ने दुनिया को बड़ा झटका दिया!

Related posts

Leave a Comment