पं. भगतराम ज्योतिषाचार्य द्वारा प्रस्तुतआज सितारों की चाल कुछ खास संकेत दे रही है। कुछ राशियों के लिए ये दिन नई शुरुआतों का है, वहीं कुछ को थोड़ी सतर्कता रखनी होगी।
मेष (Aries):
फ्यूचर प्लान्स शेयर करें, बनेगा भरोसे का पुल
अपने पार्टनर के साथ अपने ड्रीम्स और गोल्स शेयर करना आज रिश्ते को मजबूत बनाएगा। ओपन कम्युनिकेशन से बॉन्डिंग डेप्थ मिलेगी।
वृषभ (Taurus):
बातों से नहीं, एक्शन से करें प्यार का इज़हार
छोटी-छोटी हेल्प, केयर और सपोर्ट से दिखाएं कि आप उनके लिए कितने खास हैं। यह दिन लॉन्ग टर्म रिलेशन के फ्यूचर प्लान पर बात करने के लिए परफेक्ट है।
मिथुन (Gemini):
नए एक्सपीरियंस, नई एनर्जी
कुछ नया करने का प्लान बनाएं—जैसे कुकिंग क्लास, एडवेंचर ट्रिप या कोई इमोशनल टॉपिक पर डीप चैट। इससे रिलेशनशिप में फ्रेशनेस आएगी।
कर्क (Cancer):
इमोशन की गर्माहट से पिघलेगा हर गिला
शांति और सहजता से बैठें, बात करें और दिल की बात कहें। आज का दिन है एक-दूसरे की भावनाओं को समझने और अपनाने का।
सिंह (Leo):
Express It Loud – यही है असली प्यार!
आज अपने फीलिंग्स को बेझिझक बोलें। ओपन हार्ट बातचीत और मस्ती आपके रिलेशन में एनर्जी और रोमांस भर देगी।
कन्या (Virgo):
हेल्दी बॉन्डिंग = हेल्दी रिलेशनशिप
अगर आप दोनों साथ में कोई हेल्थ एक्टिविटी करें—जैसे वॉक, योग या कुकिंग—तो इमोशनल कनेक्ट और बढ़ेगा। छोटी बातों का ध्यान रखें।
तुला (Libra):
सच्चाई से सजेगा रिश्ता
आज दिल की बातों को बिना झिझक शेयर करें। अगर आप सिंगल हैं, तो कोई स्पेशल इंसान आपकी लाइफ में दस्तक दे सकता है—but take it slow.

वृश्चिक (Scorpio):
Avoid Power Games, Focus on Emotions
इगो या कंट्रोल की कोशिश से बचें। रिलेशनशिप में ट्रस्ट और क्लैरिटी लाने का समय है। सिंगल हैं तो किसी इंटेंस और इमोशनल इंसान से मिल सकते हैं।
धनु (Sagittarius):
रोमांच और मस्ती भर देगा आज का दिन
साथ में कोई एक्साइटिंग एक्टिविटी करें, चाहे गेम्स हों या डांस नाइट। ऐसे पल रिश्ते में नई एनर्जी भर देंगे।
मकर (Capricorn):
Deep Talks = Stronger Love
आज की बातचीत भविष्य को लेकर होनी चाहिए—करियर, शादी या गोल्स। सिंगल्स के लिए परिपक्व सोच वाला पार्टनर मिलने के संकेत हैं।
कुंभ (Aquarius):
Unique Thinking, Unique Love
आज का दिन बौद्धिक और दिलचस्प बातचीत का है। सिंगल हैं तो कोई हटके सोच वाला व्यक्ति आपके दिल को छू सकता है।
मीन (Pisces):
स्पिरिचुअल और क्रिएटिव दिल से बनेगा गहरा कनेक्शन
दिल की बातों में खो जाइए और महसूस कीजिए पार्टनर के साथ स्पेशल बॉन्ड को। सिंगल्स को किसी कलात्मक या स्पिरिचुअल इंसान की ओर खिंचाव होगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 आ रही है। 15-16 अगस्त को शुभ योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में श्रीकृष्ण की कृपा से नई ऊर्जा मिलेगी।
जयपुर में देश का पहला ड्रोन क्लाउड सीडिंग प्रयोग फेल, न बारिश हुई न ड्रोन टिका