‘लैंड’ हुआ ब्रिटिश हाई-टेक फाइटर, अब UK से आएंगे ‘टेक्नीशियन भाई’

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

ब्रिटेन के सुपर-हाईटेक F-35B स्टील्थ फाइटर जेट को एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा होगा कि वो लंदन से हजारों मील दूर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पार्किंग चार्ज देगा — मगर 14 जून को यही हुआ।

दरअसल, HMS Prince of Wales से उड़ान भरने के बाद यह जेट खराब मौसम के चलते अपने कैरियर पर वापस नहीं लौट सका और तिरुवनंतपुरम में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। फिर जो हुआ, वो हर हाईटेक मशीन के साथ होता है — टेक्निकल इगो आ गया

AI-171 विमान हादसे की जांच शुरू, ब्लैक बॉक्स डेटा सुरक्षित

अब UK से आएंगे इंजीनियर, जेट को होगा “हेवी ट्रीटमेंट”

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि विमान में तकनीकी समस्या आने के बाद UK की इंजीनियरिंग टीम को भारत भेजा जा रहा है, जो एयरपोर्ट पर पहुंचकर F-35B की मरम्मत करेगी। मरम्मत के लिए विमान को MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) क्षेत्र में ले जाया जाएगा ताकि एयरपोर्ट की सामान्य गतिविधियों में कोई बाधा न आए।

यानी भारत में अब सिर्फ किचन सप्लायर्स ही नहीं, हाईटेक फाइटर जेट्स भी “मेड इन इंडिया सर्विस” लेने लगे हैं।

भारत-UK की सेनाओं का सहयोग — तकनीकी से दोस्ती तक

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने भारतीय एजेंसियों — खासकर भारतीय वायुसेना, नौसेना और तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आभार व्यक्त किया।भारत की मदद से विमान की सुरक्षित लैंडिंग, लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा संभली — जो दर्शाता है कि भारत-यूके रक्षा सहयोग लगातार गहराता जा रहा है।

कुछ लोग इसे डिप्लोमैटिक टेस्ट रन कह रहे हैं — जहां रक्षा सहयोग हवा में नहीं, बल्कि रनवे पर उतरकर दिख रहा है।

 क्या F-35B की ये लैंडिंग नई रणनीतिक दिशा है?

भारत और यूके के बीच इंडो-पैसिफिक रक्षा साझेदारी मजबूत हो रही है।

इस घटनाक्रम ने दिखा दिया कि भारत अब सिर्फ ग्राहक नहीं, बल्कि रणनीतिक सहयोगी और सपोर्ट बेस भी है।

और सबसे खास: भारतीय ज़मीन पर ब्रिटिश जेट की सुरक्षा में भारतीय हाथ — ये रक्षा साझेदारी का सबसे मजबूत दृश्य बन गया।

रनवे पर उतरी दोस्ती, और टेक्निकल दिक्कत बनी डिप्लोमैसी की सीढ़ी

F-35B की ये इमरजेंसी लैंडिंग भले तकनीकी कारणों से हुई हो, लेकिन यह एक भविष्य के रक्षा संबंधों का लैंडमार्क इवेंट बन गई है।

अब देखना ये है कि ब्रिटिश इंजीनियर जेट को कितनी जल्दी उड़ान भरने लायक बनाते हैं, और क्या अगली बार HMS Prince of Wales अपनी लैंडिंग स्लॉट एडवांस में बुक करेगा?

बिहार चुनाव – कि आया मौसम पलटीमारने का, पूर्व मंत्री का विकेट गिरा

Related posts