कुशीनगर में छिछोरा अब लड़कियों से माफी मांगता घूम रहा, देखें वीडियो

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कानून का डंडा तेज़ी से चला। छेड़खानी का आरोपी अफरोज अंसारी न सिर्फ़ 6 घंटे में धर लिया गया, बल्कि उसे पीड़िता के सामने लाकर माफ़ी भी मंगवाई गई। अब साहब खुद रोते-गिड़गिड़ाते कह रहे हैं,

“माफ़ कर दो बहनजी, गलती हो गई!”

बस अफसोस इतना है कि ये ज्ञान जेल जाने से पहले नहीं आया।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 6 घंटे में पकड़, चालान और जेल

पीड़िता के पिता ने जैसे ही FIR दर्ज करवाई, पुलिस टीम एक्टिव मोड में आ गई। 6 घंटे में अफरोज को ट्रैक किया गया, सिस्टम फुल ऑन ‘तेज रफ्तार’ मोड में चला।

“पहले खातिरदारी, फिर माफी और फिर जेल” — यही था पुलिस का तीन स्टेप प्लान।

माफी का मोनोलॉग: “गलती हो गई, बहनजी!”

अफरोज को जब पुलिस पीड़िता के सामने लाई, तो वह निर्दोष एक्टिंग मास्टर बन गया। लड़कियों से माफी मांगते हुए बोला:

“अब कभी किसी को नहीं छेड़ूंगा, बहन की कसम!”

मगर पुलिस को कोई इमोशनल ड्रामा पसंद नहीं। चालान कटा और सीधे हवालात में टाटा-बाय-बाय

UP पुलिस की ओर से एक क्लियर मैसेज: ‘छेड़ोगे तो जेल जाओगे’

कुशीनगर पुलिस की ये कार्रवाई ना सिर्फ तेज़ थी, बल्कि बिलकुल फ़िल्मी स्टाइल में थी। लोग कह रहे हैं, “सिंघम के बाद अब ‘सिंघम पुलिस स्टेशन कुशीनगर’ भी रिलीज़ हो गया।”

इस तेज कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में राहत है, और लड़कियों ने कहा कि “अब थोड़ा सेफ फील हो रहा है”।

“छेड़खानी करोगे तो रोते रहोगे!”

अफरोज की माफ़ी मांगते वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक यूजर ने लिखा:

“अब हर छेड़खानी करने वाले को यही ट्रीटमेंट मिलना चाहिए — ऑन द स्पॉट माफ़ी + जेल पैकेज!”

ये केस सिर्फ एक अपराध की कहानी नहीं, बल्कि तेज और पब्लिक-सेंसिटिव एक्शन का उदाहरण है। पुलिस अगर हर बार इतनी ही रफ्तार से काम करे तो छेड़खानी करने वाले सोचेंगे:

“दुपट्टा क्या खींचे, नजर भी ऊपर ना उठाएं!”

जर्सी गाय लाने वाले तेजस्वी? – RJD के पूर्व विधायक ने खोला ‘विवाह पन्ना’!

Related posts

Leave a Comment