नबान्न अभियान विरोध मार्च: ट्रेनी डॉक्टर केस की बरसी पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन

अजमल शाह
अजमल शाह

कोलकाता के मशहूर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को नबान्न अभियान के तहत विरोध मार्च का आह्वान किया।
ये मार्च उस ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या की पहली बरसी पर निकाला गया, जिसकी गूंज अब इंसाफ़ की लड़ाई बन चुकी है।

“सिर्फ सिलेबस की किताबें नहीं, अब हम इंसाफ़ का चेहरा भी पढ़ रहे हैं,” – एक प्रदर्शनकारी छात्रा।

कोलकाता में ‘बैरिकेड बनाम बंदा’! पुलिस ने मोर्चा संभाला

प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी।
श्याम बाज़ार से लेकर नबान्न तक – हर मोड़ पर बैरिकेड्स लगे हुए हैं, और पुलिस की मौजूदगी सोशल मीडिया पर मीम्स का कारण बन चुकी है।

शुक्रवार को मशाल रैली – नेताजी की प्रतिमा बनी साक्षी

प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एक जोरदार मशाल रैली निकाली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए छात्रों और नागरिकों ने मोमबत्तियां नहीं, इस बार मशालें उठाई।

“नेताजी होते तो शायद साथ चल रहे होते,” – एक बुज़ुर्ग डॉक्टर की टिप्पणी।

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करारा जवाब: 6 फाइटर जेट्स तबाह

Related posts

Leave a Comment