
बिहार की राजधानी पटना में चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के एक संदिग्ध की आज सुबह पुलिस मुठभेड़ (एनकाउंटर) में मौत हो गई। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कपल गोल्स? नहीं, क्राइम गोल्स से बचाएगा ‘तेरे-मेरे सपने’ मिशन
शाहनवाज़ हुसैन का बयान: कानून का राज है, अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, “बिहार में कानून का राज है, सुशासन है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं करती।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “आज सुबह ही एनकाउंटर हुआ है, जो खेमका हत्या में शामिल था।”
जंगलराज बनाम सुशासन: लालू यादव पर हमला
बातों ही बातों में उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू जी के दौर में जंगलराज था, कांग्रेस भी उसमें शामिल थी। अपराधियों से तालमेल था। लेकिन आज तालमेल नहीं, टकराव है – सीधा ऐक्शन है!”
बिहार पुलिस को बधाई
शाहनवाज़ हुसैन ने बिहार पुलिस की सराहना करते हुए कहा, “मैं बिहार पुलिस को बधाई देता हूं। उन्होंने खेमका के हत्यारों का एनकाउंटर भी किया और गिरफ्तारी भी।”
उनके बयान से साफ संकेत है कि बीजेपी 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले “सुशासन बनाम जंगलराज” का नैरेटिव फिर से मजबूती से आगे लाना चाह रही है।
गोपाल खेमका हत्याकांड न सिर्फ पटना के व्यापारिक वर्ग को हिला गया था, बल्कि सरकार और विपक्ष के बीच एक बार फिर कानून-व्यवस्था बनाम जंगलराज की बहस छेड़ दी है।
शाहनवाज़ हुसैन का बयान इस दिशा में एनडीए का अगला चुनावी मंत्र भी हो सकता है – “एक्शन ऑन स्पॉट, डील नहीं, डंडा सही!”
फुलेरा लौटेगा फिर! पंचायत 5 का एलान, बिनोद छाएगा या बवाल मचाएगा?