
❝जो चाँद आपके छत पर आए उससे पहले… उस चाँद को संभालिए जो किचन में साड़ी पहन के व्रत रखे बैठी है!❞
चाँद सिर्फ आसमान में नहीं होता…
आज करवाचौथ है। और ये वो दिन है जब पतियों का जीपीएस सिर्फ दो चीज़ों पर फोकस करता है:
1. चाँद निकला या नहीं?
2. बीवी का मूड कैसा है?
लेकिन भैया, अगर आप आज भी अपने ‘निजी चाँद’ की बजाय किसी इंस्टाग्राम वाले फिल्टर चाँद में उलझे रहे…
तो याद रखिए, बूंदी सिर्फ प्रसाद नहीं है, भविष्य की धमकी भी हो सकती है।
“बाहरवाली को एक दिन की छुट्टी दीजिए…”
करवाचौथ पर अगर आपने घरवाली को अनदेखा किया, तो सिर्फ डायलॉग नहीं… सीन कट जाएगा! आज के दिन “Hey babe, stuck in traffic” जैसे पुराने बहाने न चलें, क्योंकि… व्रत तोड़ने से पहले वो आपकी लोकेशन, लाइक, और लास्ट सीन देख चुकी है। और हाँ, ‘office dinner’ अब valid excuse नहीं है — Zoom कॉल से भी प्यार का टेस्ट लिया जा सकता है।
बूंदी अलर्ट एक्टिवेटेड
13 दिन बाद जब पत्नी पूछे: “बोलो बूंदी मँगाऊं या बताऊं?”
तो मत पूछिएगा – कौन सी बूंदी?
क्योंकि ये बूंदी “लड्डू जैसी मीठी” नहीं, “बिल जैसी भारी” भी हो सकती है।
Translation: शादी में रोमांस न सही, कम से कम रिस्पेक्ट तो बचा लीजिए।
पत्नी खुश तो लाइफ सेट
करवाचौथ पर बीवी के लिए सिर्फ गहना या साड़ी लाना काफी नहीं…आज के दिन उसे चाहिए- आपकी अटेंशन, आपकी पोस्ट में टैग
और आपके स्टेटस पर “Only one moon in my life ” वाली लाइन!

❝क्योंकि जो औरत बिना खाए दिनभर आपके लिए व्रत रख सकती है…वो आपके बैंक स्टेटमेंट भी चेक कर सकती है।❞
टिप्स फॉर सर्वाइवल (Husbands Only)
-
बाहरवाली को आज म्यूट कर दो – नहीं तो घर में volcano एक्टिव हो सकता है।
-
“बॉय्स नाइट आउट” को “Couple Dinner at Home” में बदल दें।
-
बीवी को “तुम थक गई होगी” बोलें – भले ही खुद 6 घंटे सो के उठे हों।
“Be Smart, See the Right Moon!”
आज चाँद ढूँढने में कम और रिश्ते संभालने में ज़्यादा मेहनत करें। क्योंकि चाँद तो हर महीने निकलेगा, लेकिन बीवी का ये silent mode अगर ऑन हो गया… तो अगली बार माँ के यहाँ से बुलावा ही आएगा।