“कपिल का कैफे नहीं, केस हिट हो गया!” FBI की एंट्री, गैंगस्टर की गिरफ्तारी

अजमल शाह
अजमल शाह

कॉमेडियन Kapil Sharma के कनाडा स्थित ‘Caps Cafe’ पर हुई फायरिंग ने इंटरनेशनल सिक्योरिटी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में Interpol और FBI की एंट्री हो गई है। अमेरिका में FBI ने Randeep Malik नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर Lawrence Bishnoi गैंग से जुड़ा हुआ है।

कौन है रणदीप मलिक?

सूत्रों के मुताबिक, Randeep Malik दिल्ली के चर्चित Nadir Shah मर्डर केस में वांटेड था। वह अमेरिका में बैठकर Lawrence Bishnoi गैंग के लिए ऑपरेट कर रहा था। US की Immigration and Customs Enforcement (ICE) उससे पूछताछ कर रही है।

कैफे पर दो बार हुई फायरिंग

Kapil Sharma के कनाडा वाले Caps Cafe पर अब तक दो बार गोलीबारी हो चुकी है। हमले के पीछे Lawrence गैंग का हाथ बताया जा रहा है। इससे पहले कपिल शर्मा को गैंग से धमकियां भी मिल चुकी हैं।

कपिल की सुरक्षा बढ़ाई गई

हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कपिल शर्मा की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है। NIA और पंजाब पुलिस भी इस केस की गहराई से जांच कर रही हैं।

अमेरिका से भारत में फैला रहा था गैंग

Ranadeep Malik न सिर्फ धमकियों का नेटवर्क चला रहा था, बल्कि वो भारत में नए गैंग मेंबर भी जोड़ रहा था। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से Lawrence Bishnoi के कई छिपे गुर्गों की पहचान हो सकती है।

आने वाले दिनों में भारत में और गिरफ्तारियां संभव

NIA को लंबे समय से Randeep Malik की तलाश थी। अब जब FBI ने उसे धर दबोचा है, तो उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

“तारीफ का झटका, सपा से छुट्टी!” – पूजा पाल को पड़ा ‘योगी प्रेम’ भारी

Related posts

Leave a Comment