कमल हासन को धमकी! बोले रविचंद्रन- “गला काट दूंगा!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

तमिल सुपरस्टार Kamal Haasan एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि एक धमकी है। जी हां, कमल को जान से मारने की धमकी दी गई है और ये मामला सीधे उनके सनातन धर्म पर दिए गए बयान से जुड़ा है। अब लोग पूछ रहे हैं – किसने दी धमकी और क्यों?

किसने दी कमल हासन को धमकी?

धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि तमिल इंडस्ट्री के एक्टर Ravichandran हैं। एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने कमल हासन को “अनुभवहीन राजनेता” कहा और इतना ही नहीं, उन्होंने कमल का बहिष्कार करने की मांग भी कर डाली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन ने कहा –

“कमल हासन ने सनातन धर्म पर जो आपत्तिजनक बयान दिया है, अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो मैं उनका गला काट दूंगा।”

फैंस का रिएक्शन और पुलिस में शिकायत

रविचंद्रन की इस धमकी के बाद कमल हासन के फैंस और पार्टी कार्यकर्ता भड़क उठे। चेन्नई में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और कमल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।

सिर्फ रविचंद्रन ही नहीं, बल्कि बीजेपी ने भी कमल के बयान को लेकर नाराज़गी जताई है और OTT और थिएटर्स पर उनका बहिष्कार करने की मांग की है।

आखिर क्या कहा था कमल हासन ने?

विवाद की जड़ में कमल हासन का हालिया बयान है, जो उन्होंने तमिल स्टार सूर्या के NGO की 15वीं सालगिरह पर दिया था। कमल ने कहा:

“आज का दौर ऐसा है कि शिक्षा ही तानाशाही और सनातन की बेड़ियों को तोड़ने का हथियार है। तुम कोई हथियार मत उठाओ, शिक्षा ही काफी है।”

“एक नेता, दो पहचान? डिप्टी सीएम विजय को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस!”

Related posts

Leave a Comment