
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
जहां बीजेपी ‘सेल्फी’ मोड में प्रचार में लगी है, वहीं नीतीश कुमार ने चुपचाप अपनी गोटियां सेट कर दी हैं — और इस बार सीधे चिराग पासवान के घर में लाइट जला दी है।
नीतीश कुमार vs चिराग पासवान: अब सीटों की भी होड़!
नीतीश कुमार ने चिराग की दावेदारी वाली इन 4 सीटों पर अपने वफादार उतार दिए:
- सोनबरसा – रत्नेश सदा
- मोरवा – विद्यासागर निषाद
- एकमा – धूमल सिंह
- राजगीर – कौशल किशोर
मतलब, “ये मेरे क्षेत्र हैं, मैंने पहले देखा था!” वाला पुराना झगड़ा फिर से ज़िंदा हो गया।
बाकी लिस्ट भी जान लीजिए…
57 प्रत्याशियों की इस लिस्ट में नीतीश कुमार ने बैलेंस बना कर चला है — कहीं जातीय समीकरण, कहीं क्षेत्रीय वफादारी, तो कहीं पुराने चेहरों की वापसी।
जेडीयू ने यह दिखाने की कोशिश की है कि “हम न सिर्फ NDA में हैं, बल्कि सीटों पर भी हमारी राय मायने रखती है।”
चिराग के लिए ये लाइट ऑफ मोमेंट है?
चिराग पासवान पहले ही NDA में अपनी हिस्सेदारी को लेकर मुखर थे। लेकिन नीतीश बाबू ने सीधे-सीधे सीटों पर दावेदारी ठोककर बता दिया कि सीट शेयरिंग कोई वॉट्सएप ग्रुप नहीं है कि जो मन में आया, भेज दिया।

अब देखना है कि चिराग इस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं — जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे या इंस्टाग्राम लाइव?
सीट बंटवारे में NDA को लेकर हलचल
एनडीए में अंदरूनी बातचीत चल रही है लेकिन बाहर से सब “ऑल इज वेल” दिखाने की कोशिश है।
बीजेपी ने जहां 71 सीटों की सूची पहले ही जारी कर दी, वहीं जेडीयू ने अपनी लिस्ट के ज़रिए सियासी संकेत दे दिए हैं — “पुराना NDA नहीं रहा, अब हम बराबर के प्लेयर हैं!”
बिहार चुनाव 2025 = Game of Thrones + Panchayat का कॉकटेल
- चिराग = ‘गद्दी मेरी होगी’ मूड में
- नीतीश = ‘गद्दी तो क्या, गली भी नहीं छोड़ेंगे’
- बीजेपी = ‘हम सबके बड़े हैं लेकिन लिस्ट पहले हमारी आएगी’
- विपक्ष = ‘जैसा चल रहा है, वैसा अच्छा है – NDA में फूट पड़ी है’
डेंगू है, तो चावल पर कंट्रोल कर लो महाराज! नहीं तो रिकवरी जाएगी छुट्टी पर…