इसराइल-हमास युद्धविराम वार्ता: 60 दिन की शांति और बंधकों की रिहाई पर नया प्रस्ताव

अजमल शाह
अजमल शाह

शनिवार को दोहा (क़तर) में अमेरिका और क़तर के मध्यस्थता प्रयासों के तहत इसराइल और हमास के बीच एक नया युद्धविराम प्रस्ताव सामने आया। इस प्रस्ताव में 60 दिन के युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता की बहाली जैसी अहम शर्तें शामिल हैं।

तुलबुल प्रोजेक्ट क्या है? भारत-पाक विवाद की पूरी कहानी-MCQ Practice Set

क्या है नया प्रस्ताव?

  • हमास ने 60 दिन की युद्धविराम की पेशकश की है।

  • इसके बदले में नौ इसराइली बंधकों की रिहाई की बात कही गई है।

  • इसराइल को फलस्तीनी क़ैदियों की रिहाई करनी होगी।

  • हर दिन 400 राहत सामग्री से भरे ट्रक ग़ज़ा में प्रवेश कर सकेंगे।

  • बीमार फ़लस्तीनियों को ग़ज़ा से बाहर इलाज के लिए ले जाने की अनुमति होगी।

इसराइल की प्रमुख मांगें:

इसराइल ने इस डील के बदले कुछ प्रमुख शर्तें रखी हैं:

  • सभी बचे हुए बंधकों के जिंदा होने का प्रमाण

  • हर बंधक के बारे में सटीक और पूरी जानकारी

हालांकि, इसराइली सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि वह:

  • ग़ज़ा से सेना नहीं हटाएगी

  • युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने का कोई वादा नहीं करेगी।

वार्ता का स्थान और पृष्ठभूमि

  • बातचीत दोहा (क़तर) में हो रही है।

  • मध्यस्थ: अमेरिका और क़तर

  • बातचीत शुरू हुई: शनिवार दोपहर

  • इससे कुछ घंटे पहले ही इसराइल ने ग़ज़ा में बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत की थी।

क्या है इस प्रस्ताव का मानवीय महत्व?

ग़ज़ा में महीनों से जारी संघर्ष में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों विस्थापित हो चुके हैं। इस प्रस्ताव के ज़रिए:

  • राहत सामग्री की सीधी पहुंच संभव होगी।

  • बंद पड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं को राहत मिलेगी।

  • आम नागरिकों को अस्थायी शांति मिल सकती है।

MCQ Practice Set: (Target: UPSC/PCS/Defense Exams)

1. इसराइल-हमास के बीच हालिया युद्धविराम वार्ता किस देश में हो रही है?
A) अमेरिका
B) मिस्र
C) क़तर *
D) टर्की

2. हमास ने युद्धविराम के बदले कितने इसराइली बंधकों की रिहाई की पेशकश की है?
A) 6
B) 9 *
C) 12
D) 15

3. प्रस्तावित समझौते के तहत हर दिन कितने राहत ट्रक ग़ज़ा में प्रवेश करेंगे?
A) 100
B) 200
C) 300
D) 400 *

4. इसराइल की किस मांग को लेकर वार्ता में जटिलता बनी हुई है?
A) ग़ज़ा से पूरी सेना हटाने की
B) बंधकों के ज़िंदा होने के प्रमाण की *
C) हमास सरकार मान्यता की
D) अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण की

5. वार्ता में मध्यस्थता कौन कर रहा है?
A) यूएन
B) रूस
C) अमेरिका और क़तर *
D) ब्रिटेन

इसराइल-हमास के बीच यह प्रस्तावित युद्धविराम ग़ज़ा की आम जनता के लिए मानवीय राहत की एक किरण लेकर आ सकता है। हालांकि, यह भी स्पष्ट है कि राजनीतिक और सैन्य स्तर पर विश्वास की कमी अभी भी इस संधि को स्थायी बनाने में बड़ी बाधा है।

बृजेश पाठक पर सपा की टिप्पणी से गरमाया सियासी पारा, अखिलेश ने दी नसीहत

Related posts