
भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर बुधवार को एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने भारतीय वायुसेना की वीरता, रणनीति और शौर्य को सलाम करते हुए कहा कि “IAF ने हर युद्ध और चुनौती में तिरंगे की आन-बान-शान की रक्षा की है।”
1947 से 2025 तक – वीरता के मिशन:
अपने भाषण में एपी सिंह ने भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक कार्रवाइयों को याद किया:
-
1947 – कश्मीर की रक्षा
1965 – आकाश से प्रहार
1971 – एक नए राष्ट्र (बांग्लादेश) का निर्माण
1999 – कारगिल में अदम्य साहस
2019 – बालाकोट एयरस्ट्राइक
2025 – ऑपरेशन सिंदूर में 4 दिन में निर्णायक जीत
“हमारे वायुवीर सिर्फ लड़ाके नहीं, इतिहास निर्माता हैं।” – एपी सिंह
प्रधानमंत्री मोदी ने की IAF की तारीफ़: “गर्व का प्रतीक हैं हमारे एयर वॉरियर्स”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा:

“IAF वीरता, अनुशासन और सटीकता की मिसाल है। प्राकृतिक आपदाओं से लेकर युद्ध तक, वायुसेना ने हमेशा भारत की रक्षा की है।”
मोदी ने लिखा,
“हमारी वायुसेना पर हर भारतीय को गर्व है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना नया प्रतीक – 4 दिनों में मिली निर्णायक जीत
एयर चीफ ने 2025 के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भी खासतौर पर याद किया, जिसमें वायुसेना ने मात्र 4 दिनों में “शत्रु पर विजय” पाई।
हालाँकि ऑपरेशन के विशिष्ट विवरण गुप्त हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह IAF की सटीक, त्वरित और निर्णायक कार्रवाई का बेहतरीन उदाहरण है।
IAF की ताक़त – सिर्फ फाइटर जेट्स नहीं, फ़ौलादी हौसले हैं
वायुसेना दिवस पर सिर्फ अतीत को नहीं, भविष्य को भी सलाम किया गया।
ड्रोन टेक्नोलॉजी
स्वदेशी लड़ाकू विमान (तेजस)
एआई-आधारित निगरानी प्रणाली
IAF अब न सिर्फ ‘Defensive Force’ बल्कि ‘Deterrent Power’ बन चुकी है।