Handshake या Drama? मैदान में No, कैमरे के सामने Yes!

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की टेंशन तो पुरानी बात है, लेकिन इस बार मैदान से ज़्यादा कैमरा और क्लिप चर्चा में हैं। एशिया कप 2025 के बीच हुए ‘Handshake Controversy’ ने क्रिकेट को सस्पेंस थ्रिलर बना दिया है — जहाँ हर कोई पूछ रहा है: “क्या हाथ मिला… या फिर सिर्फ़ फुटेज के लिए?”

संजय राउत की ट्विटर एंट्री: “देश को नौटंकी दिखा रहे हो!”

शिवसेना (यूबीटी) के फायरब्रांड सांसद संजय राउत ने एक वीडियो ट्वीट करके हलचल मचा दी। वीडियो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ACC प्रमुख और PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।

राउत ने लिखा:

“15 दिन पहले पाकिस्तान के मंत्री से हाथ मिलाया, फोटो खिंचवाई। अब देशभक्ति के नाम पर नौटंकी क्यों?”
और साथ में तंज़ कसा:
“इतनी देशभक्ति थी तो पाकिस्तान के साथ मैच ही मत खेलते। ऊपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा है।”

Press Conference में खुलासा, But नाम नहीं बताया!

पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि शुरुआत में प्रेस कॉन्फ़्रेंस और रेफरी मीटिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक किया था — लेकिन “कौन खिलाड़ी?” इस पर जवाब गोल हो गया।

सोशल मीडिया पर मीमर्स को जैसे नई जान मिल गई — “हाथ मिलाया किससे? बताओ ना… suspense क्यों?”

On-Camera दोस्ती, On-Field दूरी: Why So Hypocrite?

भारत-पाकिस्तान मैचों में इस बार जो सबसे ज़्यादा साफ़ दिखा, वो था No Handshake Policy — लेकिन कैमरे के सामने सब कुछ फ्रेंडली?
क्या यह है “Camera Conscious Cricket Diplomacy”?

सुनने में आया है कि अगले मैच से पहले BCCI और PCB एक नया सेगमेंट लॉन्च करने जा रहे हैं:

“Handshake or Not – Who Shook It First?”

शायद इसके लिए VAR रिप्ले भी शुरू हो जाए, ताकि हाथ हिला या नहीं – देश को साफ़ दिखे!

नई पार्टियों की एंट्री से सियासी खिचड़ी तैयार, कौन बनेगा बिहारी बाहुबली?

Related posts

Leave a Comment