
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ा दिया है। हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के आधिकारिक ‘X’ अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है।
PM मोदी की बिना सिर वाली तस्वीर, BJP बोली- ये ‘सिर तन से जुदा’ वाली सोच
परमाणु हमले की धमकी बना वजह
हमले के तुरंत बाद, ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के न्यूक्लियर पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा था कि,
“हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।”
यह बयान न केवल उकसावेभरा था, बल्कि क्षेत्रीय शांति को खतरे में डालने वाला माना गया। भारत ने इसे “असहमति की भाषा में धमकी” के रूप में देखा।
भारत की डिजिटल कार्रवाई
भारत सरकार ने साइबर और सूचना सुरक्षा के लिहाज से ख्वाजा आसिफ के एक्स अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया। यह कदम सूचना प्रसार के माध्यम से नफरत फैलाने और आतंक को उकसाने की नीति को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया।
आतंकवाद को लेकर कबूलनामा
ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा,
“हमने दशकों तक पश्चिम के लिए यह नापाक काम किया… आतंकवादियों को प्रशिक्षण, फंडिंग और समर्थन दिया।”
इस कबूलनामे ने पाकिस्तान की आतंकी संगठनों को दी गई शह पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बहस छेड़ दी है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत का तीखा प्रतिरोध
यूएन में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पाकिस्तान के बयान पर कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा, “पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला एक दुष्ट देश है जो क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाता है।” यह वक्तव्य ‘विक्टिम्स ऑफ टेररिज्म एसोसिएशन नेटवर्क’ (VoTN) के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिया गया।
भारत के अन्य जवाबी कदम
-
सिंधु जल संधि निलंबन – भारत ने पाकिस्तान को दिए जा रहे जल प्रवाह पर पुनर्विचार किया है।
-
अटारी-वाघा सीमा चौकी बंद – दोनों देशों के बीच आमजन की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है।
-
राजनयिक दबाव – भारत ने वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक साबित करने की कोशिश तेज कर दी है।
ख्वाजा आसिफ के बयानों और पाकिस्तान की नीतियों के खिलाफ भारत का रुख अब केवल कूटनीतिक ही नहीं, बल्कि डिजिटल और रणनीतिक स्तर पर भी सख्त होता दिख रहा है।
पहलगाम हमले के बाद उठाए गए ये कदम दर्शाते हैं कि भारत अब किसी भी आतंकी गतिविधि पर निर्णायक और ठोस कार्रवाई करने को तैयार है।
आतंकी हमला: पाकिस्तानी पैरा कमांडो हाशिम मूसा का लश्कर कनेक्शन आया सामने