‘आई लव यू’ या ‘लेट्स टेक अ ब्रेक’? पढ़ें राशियों का रोमांटिक रिपोर्ट कार्ड

आज का दिन कुछ राशियों के लिए नई संभावनाएं लेकर आ रहा है, वहीं कुछ को सतर्क रहने की सलाह है। आइए जानें आपकी राशि के अनुसार क्या कहता है सितारों का इशारा।

मेष (Aries): रिश्ते में लॉन्ग टर्म प्लानिंग की जरूरत

आज अपने पार्टनर से भविष्य की प्लानिंग पर बात करें। चाय पीते हुए ‘हम 5 साल बाद कहां होंगे?’ वाले सवालों का सामना करें। छोटा-सा जेस्चर, जैसे उनका हाथ पकड़ना – रिश्ता लव लेवल 2 पर ले जाएगा।

वृषभ (Taurus): प्यार में प्रैक्टिकल बनें

भावनाएं अपनी जगह सही हैं, पर वृषभ राशि वालों के लिए आज “Actions > Words” वाला दिन है। पार्टनर को उनकी लाइफ में हेल्प करें – चाहे वो सब्ज़ी लेने जाना हो या WiFi रीसेट करना हो।

मिथुन (Gemini): छोटी बातों में छुपा है बड़ा प्यार

आज का दिन रोमांटिक रूप से subtle है। एक thoughtful मैसेज, चॉकलेट या बस साथ में वॉक – आपके रिश्ते में मिठास घोल सकता है। भावनाएं शेयर करने से न घबराएं, आप Surprise करेंगे खुद को भी।

कर्क (Cancer): साफ-साफ बात करें, दिल खोल के

कर्क राशि वालों के लिए आज का मंत्र: “Communication is sexy!” इमोशनल हो जाइए, पर कन्फ्यूज मत कीजिए। जो भी कहें, दिल से कहें – वर्ना पार्टनर Tarot कार्ड निकालने लगेंगे।

सिंह (Leo): तारीफ करें और तारीफ पाएं

आज आपका आकर्षण 100 वॉट की लाइट की तरह चमक रहा है। पार्टनर को थोड़ी सी तारीफ दें, जैसे “तुम आज बहुत अच्छे लग रहे हो” – और बदले में आपको मिल सकती है Candlelight dinner

कन्या (Virgo): रोमांस भी प्लान करके करें!

कन्या राशि वालों का रोमांस भी एक्सेल शीट में चलता है। लेकिन आज थोड़ा रचनात्मक बनिए – हेल्दी कुकिंग करें, साथ योग करें या एक फिटनेस डेट प्लान करें। हेल्दी बॉडी, स्ट्रॉन्ग बॉन्ड।

तुला (Libra): बातों-बातों में दिल खुल जाएगा

तुला राशि के लिए आज का दिन “Old Issues, New Resolutions” वाला है। पुराने गिले-शिकवे दूर करें, लेकिन जजमेंट की भाषा नहीं अपनाएं। दिल से दिल की बात करें, WhatsApp चैट से नहीं।

वृश्चिक (Scorpio): दिल बोले मगर दिमाग से चलें

सिंगल स्कॉर्पियन्स, किसी करिश्माई इंसान से मुलाकात हो सकती है – लेकिन पहले जानिए, फिर मानिए। बहुत जल्दी दिल दे बैठना इस बार भारी पड़ सकता है। थोड़ा समय लें, थोड़ा स्वैग भी रखें।

धनु (Sagittarius): रोमांच से भरपूर रोमांस

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन है “Couple Goals” वाला। अगर सिंगल हैं, तो पार्टी या इवेंट में मिल सकती है कोई खास soul-vibe वाली शख्सियत। लेकिन हां, डेटिंग ऐप पर भी सावधान रहें – Swipe सही जगह हो!

मकर (Capricorn): फ्यूचर की बातें आज ही करें

मकर राशि वालों, आज “Where do you see us in 10 years?” जैसी बातें आपके रिश्ते को सीमेंट कर देंगी। पार्टनर के साथ बैठें, कॉफी पिएं और फ्यूचर की बुनियाद आज ही डालें।

कुंभ (Aquarius): अतरंगी दिल, नया कनेक्शन

अगर आप सिंगल हैं, तो कोई quirky या offbeat इंसान आपकी लाइफ में एंटर कर सकता है। बातों में नयापन होगा, पर रिश्ता तभी टिकेगा जब आप judgment छोड़ देंगे।

मीन (Pisces): भावनाओं की बाढ़

आज मीन राशि वालों के लिए “Dil Dhadakne Do” वाला दिन है। दिल की बात ज़रूर कहें, ये समय है अपने इमोशनल एक्सप्रेशन्स से रिश्ते को मजबूत बनाने का। आँखों में आँसू? चलिए, ड्रामा नहीं – रोमांस समझिए।

Related posts

Leave a Comment