गोरखपुर में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल… हां, लेकिन हंगामा फुल टैंक!”

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के आज़ाद चौक स्थित पेट्रोल पंप पर शुक्रवार दोपहर वो हुआ जो आमतौर पर केवल ट्विटर पर ट्रेंड करता है।
बिना हेलमेट स्कूटी से आई एक युवती को पेट्रोल देने से मना किया गया, और फिर जो हुआ वह “ध्यान रखें” वाले बोर्ड पर नहीं, वीडियो वायरल कॉलम में चला गया।

हेलमेट नहीं लगाया था, लेकिन ego फुल कवर में था।

बात-बात में बात हाथापाई तक पहुंची

पंप पर काम कर रही महिला कर्मचारी ने युवती को नियम का हवाला देते हुए पेट्रोल देने से मना कर दिया।

युवती ने स्कूटी किनारे लगाई, कुछ देर बाद लौटी और पंपकर्मी पर हमला कर दिया

लात-घूंसे और हाथापाई के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

वीडियो वायरल: सोशल मीडिया को मिल गया नया “एंगल”

इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
लोगों ने इसे “राइडर वर्सेज रूल” बताया, और कुछ ने कहा, “सड़क सुरक्षा अब केवल ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, आम जनता की भी है।”

पुलिस तलाश में एक्टिव

पंप कर्मचारी नीशू राजभर ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद रामगढ़ताल थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवती की पहचान की जा रही है।

हेलमेट नहीं लगाया, पर अब कानून का शिकंजा जरूर पहनना पड़ेगा।

जनता बोली: हेलमेट पहनने से सिर ही नहीं, विवाद भी बचता है!

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने एकमत से कहा कि गलती स्कूटी सवार युवती की थी, क्योंकि “नियम सबके लिए हैं, VIP एटीट्यूड के लिए नहीं।”

नियमों का सम्मान ना करना, सोशल मीडिया पर बदनाम होना — सीधी बात, no nonsense!

आज के दौर में हेलमेट पहनना सिर्फ कानून नहीं, भविष्य में वायरल होने से बचने की सुरक्षा भी है।

गोरखपुर की ये घटना सिर्फ एक झगड़ा नहीं, “नियम बनाम रवैया” की टकराहट है।

“No Helmet, No Petrol” मुहिम अगर सख्ती से लागू हो, तो शायद ऐसे बवाल कम हों।

हेलमेट पहनिए, नियम मानिए — वरना एक दिन आप भी “Viral Content” बन सकते हैं!

“इतिहास में पहली बार… लाल किले से ‘आस्था’ भी चोरी हो गई!”

Related posts

Leave a Comment