
पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर अब सिर्फ संतों और साहित्य का शहर नहीं रहा, अब ये निवेश और उद्योग का नया हब बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गीडा में 2251 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर सबको चौंका दिया।
कोका-कोला की बोतल गोरखपुर से – माजा, फैंटा, थम्सअप सब यहीं बनेगा!
जी हां, अब जब आप थम्सअप पिएंगे, तो सोचिए कि वो गोरखपुर के सेक्टर 27 में बनी है! योगी जी ने 700 करोड़ की लागत वाले अमृत बॉटलर्स प्लांट का भूमि पूजन किया, जो 40 एकड़ में फैला है। पहले फेज़ में 1200 युवाओं को रोजगार मिलने की बात है। अब बोतल गोरखपुर से और स्वाद भी “घर का”।
अब ‘Drink Local’ का नया मतलब – पीजिए कोका कोला, लेकिन Made in Gorakhpur!
टेक्नोप्लास्ट समेत तीन प्लास्टिक यूनिट्स का लोकार्पण – अब गोरखपुर से प्लास्टिक जाएगा पूरे भारत
प्लास्टिक पार्क में टेक्नोप्लास्ट ने 96 करोड़ का निवेश किया है और दे दिए 250 रोजगार। साथ में ओमफ्लैक्स और गजानन पाली प्लास्ट भी मैदान में। कुल मिलाकर प्लास्टिक अब सिर्फ प्रदूषण नहीं, रोजगार भी देगा।
गोरखपुर से अब लंच बॉक्स नहीं, एक्सपोर्ट बॉक्स निकलेगा!
APL अपोलो, SLMG ग्रीनटेक और कपिला एग्रो – मिलकर करेंगे 1200 लोगों को एम्प्लॉयड
इन तीनों यूनिट्स से गीडा का औद्योगिक चेहरा बदलने वाला है। और हां, अब वहां कब्रिस्तान नहीं, फैक्ट्रियां खड़ी होंगी, जैसा कि सांसद रविकिशन ने बड़े ठस्से से बताया।
कहते हैं जहां पहले भूतिया खंडहर था, अब वहां “वर्क फ्रॉम फैक्ट्री” होगा!
योगी का तंज – “गुंडा टैक्स गया, अब रोजगार टैक्स आएगा!”
CM योगी ने विपक्ष पर कसा तंज –
“पहले गुंडा टैक्स वसूला जाता था, अब वसूली होगी बस रोजगार की!”
साफ-साफ कहा – अब कोई गुंडई करेगा तो अगले चौराहे पर यमराज मिलेगा!
सपा पर वार – ‘उजाले के दुश्मन’, और ‘जातिवादी बिजली सप्लायर’ कहकर ठोका!
हर जिले में बनेगा सरदार पटेल एम्प्लॉयमेंट ज़ोन – 100 एकड़ में नौकरी की खेती!
सरकार हर जिले में बनाएगी सरदार पटेल के नाम पर एम्प्लॉयमेंट जोन। यहां मिलेंगे स्किल्स, ट्रेनिंग और डायरेक्ट नौकरी।

अब किसान भी कहेगा – बेटा पढ़ ले, खेत के बगल में ही फैक्ट्री खुल रही है!
सीपेट स्किल सेंटर और सीईटीपी – अब पढ़ाई और सफाई दोनों साथ-साथ
प्लास्टिक पार्क में सीपेट ट्रेनिंग सेंटर और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) का शिलान्यास भी किया गया।
अब फैक्ट्री भी हायजीनिक होगी और कर्मचारी भी स्किलफुल – सच्ची में नोएडा वाली फील!
कालेसर योजना के प्लॉट और अंबुजा सीमेंट को दी गई ज़मीन – अब “प्लॉटवाले” भी खुश!
400 करोड़ की आवासीय योजना और भूखंड वितरण की सौगात दी गई। अडानी ग्रुप, श्रेयस डिस्टिलरीज को भी प्लॉट अलॉट। अब सिर्फ निवेश नहीं, निवेशक भी आ रहे हैं!
CM का फुल चार्ज हमला – “मीठा-मीठा गप और कड़वा थू नहीं चलेगा!”
ईवीएम से हार हो तो ईवीएम खराब, जीत हो तो भगवान का आशीर्वाद? योगी बोले –
“मीठा-मीठा गप और कड़वा थू नहीं चलेगा… ये इंडिया है, इंडी गठबंधन नहीं!”
PM मोदी की मां पर टिप्पणी – योगी का भावुक पल
CM योगी बोले – “माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। मां का अपमान पूरे भारत का अपमान है।”
नवरात्र के पहले ऐसे बयान देश का अपमान हैं।
शताब्दी संकल्प 2047 – विकसित भारत का विकसित यूपी
योगी जी ने जनता से कहा – “2047 तक यूपी को आत्मनिर्भर बनाना है। क्यूआर कोड से विजन डॉक्यूमेंट में आप भी सुझाव दीजिए!”
अब योजना भी QR कोड से और सुझाव भी स्कैन होकर मिलेंगे – डिजिटल इंडिया का नया चेप्टर!
“जहां पहले ‘टिकटॉक स्टार’ बनने का सपना पलता था, वहां अब इंजीनियर बनने के लिए प्लॉट अलॉट हो रहे हैं!”