“Gold हुआ गोल्डन मिसाइल—1.30 लाख पार, चांदी भी रिकॉर्ड तोड़!”

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन, ट्रेड एनालिस्ट

फेडरल रिज़र्व की ब्याज दरों में कटौती के बाद भी सोने की कीमतों ने ब्रेक लगाना मुनासिब नहीं समझा। 24 कैरेट गोल्ड 10 रुपये बढ़कर 1,30,320 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

एमसीएक्स पर भी सोना तेज़ रहा, और चांदी तो उससे भी तेज़ दौड़ती दिखी। 100 रुपये उछाल के साथ 1.93 लाख रुपये/किलो तक पहुंच गई—इस साल का रिकॉर्ड!

2025 में गोल्ड की उड़ान ऐसी रही कि पूरे साल 70% से ज़्यादा की बढ़त, और चांदी की कीमतें दोगुनी! “डॉलर की कमजोरी और ब्याज दर कटौती ने सोने को मजबूत बनाए रखा है।”

महानगरों में आज का गोल्ड रेट (24 कैरेट/10 ग्राम)

शहर कीमत (₹)
दिल्ली 1,30,460
मुंबई 1,30,310
कोलकाता 1,30,320
चेन्नई 1,31,250
बेंगलुरु 1,30,320
हैदराबाद 1,30,320

22 कैरेट गोल्ड सभी शहरों में लगभग 1,19,460 से 1,20,310 रुपये के बीच रहा।

फेड रेट कट = सोना और महंगा क्यों?

फेडरल रिज़र्व जब ब्याज कम करता है, तो बैंक की ब्याज दरें भी कम होती हैं। ऐसे में लोग कैश रखने से बेहतर Gold जैसी “सेफ हेवन” एसेट में निवेश करना पसंद करते हैं। इसी वजह से— गोल्ड की डिमांड बढ़ी, सोने का दाम आसमान छू गया, चांदी भी उसी ट्रेंड पर चढ़ गई।

एक हफ्ते में 0.35% और एक महीने में 2.34% की बढ़त—गोल्ड ने साबित कर दिया कि वह महंगाई का असली राजा है।

फेड चाहे रेट घटाए या बढ़ाए… सोना कहता है—मैं तो उड़ूँगा ही!

लोग पूछते हैं: निवेश कहां करें? गोल्ड: भाई, मैं ही तो चल रहा हूं!

Goa Nightclub Fire: अजय गुप्ता गिरफ्तार, लूथरा ब्रदर्स Phuket कैसे पहुंचे?

Related posts

Leave a Comment