
गाजीपुर ज़िले में बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब वो AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन देने एसपी ऑफिस पहुंचे।
पीले गमछे में लिपटा एक SBSP कार्यकर्ता को एक महिला कांस्टेबल ने 3-4 थप्पड़ रसीद कर दिए। गमछा और ज्ञापन तो वहीं गिर गया, लेकिन कार्यकर्ता का आत्मविश्वास हवा में उड़ गया।
महिला सिपाही का पलटवार
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, महिला कांस्टेबल का पारा उस समय चढ़ गया जब कार्यकर्ता कुछ कहासुनी में शामिल हो गया। कांस्टेबल ने बिना देर किए थप्पड़ जड़ दिए — वो भी कैमरे के सामने!
इससे पहले कि ज्ञापन कोई लेता, वीडियो वायरल हो गया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे।

किस बात पर गया था ज्ञापन?
SBSP कार्यकर्ता AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के कथित बयान और गतिविधियों के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे थे। लेकिन प्रदर्शन की जगह थप्पड़ उत्सव बन गया, और पूरा ध्यान ज्ञापन से हटकर चेहरे की थापों पर केंद्रित हो गया।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल
वीडियो में कार्यकर्ता पियरकी चुनरी के साथ महिला सिपाही से बहस करते दिख रहा है, फिर एक के बाद एक चार थप्पड़ गूंजते हैं।
“सपा दफ्तर गिराओगे? संभाल लो अपने स्मारक… बुलडोजर वापसी करेगा!”