
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी वो दिन जब हम अपने WhatsApp स्टेटस को फूलों से सजाकर, 12 बार “बप्पा मोरया!” चिल्लाकर कर्मों की EMI माफ़ करवाने की कोशिश करते हैं। इस बार भी गणेश चतुर्थी 2025 धूमधाम से मनाई जा रही है, लेकिन ट्विस्ट ये है कि –
बप्पा तो आए हैं… लेकिन Work-from-Home वाले भक्तों को छुट्टी नहीं मिली!
बप्पा के साथ क्या चाहिए?
-
मोडक: जो खुद खाओ, पर फोटो में सबको टैग करो।
-
बेसन के लड्डू: जो मम्मी बनाए और तुम “#Homemade” लिखकर शान से पोस्ट करो।
-
बॉस का मूड: जो साल में एक दिन थोड़ा सॉफ्ट हो जाए। (कृपया बप्पा से प्रार्थना करें!)
Eco-Friendly Ganpati, लेकिन Drama Full-On!
इस बार घर में बप्पा को इको-फ्रेंडली तरीके से ला रहे हैं — मतलब POP नहीं, लेकिन Proof of Puja (वीडियो) जरूर मिलेगा!
क्योंकि बिन इंस्टाग्राम स्टोरी के…
बप्पा भी पूछते होंगे – “क्या मेरी एंट्री unnoticed रह गई?”
Crush को Wish भेजो – शायद बप्पा ही मिराकल कर दें!
कहते हैं बप्पा विघ्नहर्ता हैं… लेकिन कुछ विघ्न जैसे:

-
Crush का रिप्लाय न आना
-
Ex का अचानक स्टोरी व्यू करना
-
और EMI की डेट आना …इनसे मुक्ति सिर्फ बप्पा ही दिला सकते हैं।
2025 की गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं —
“बप्पा का आशीर्वाद मिले इतना भारी,
नौकरी में प्रमोशन हो और सैलरी सारी!
मोदक खाओ, मूड बनाओ,
और जो भी टेंशन हो – उसे Insta से भगाओ!”
इस गणेश चतुर्थी, बप्पा से बस इतना ही मांगो:
“हे गणराज! वो डिलीट किया हुआ मैसेज दोबारा दिखा दो, और Zoom मीटिंग्स में माइक्रोफोन म्यूट ही रखो।”
Ganpati Bappa Morya! Mangal Murti Morya!
“किचन संभाला, कमरे में चुप करवाया – कुनिका बनीं Bigg Boss की ‘मम्मी’
