
इस साल फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त 2025, रविवार को मनाया जा रहा है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को जो दोस्त आपको पूरा साल इग्नोर करते हैं, वो अचानक से “Happy Friendship Day ” वाले मैसेज भेजने लगते हैं।
दोस्ती का डिजिटल डे: स्टेटस, DP और Tag Wars
पहले दोस्ती गुलाब के फूल से जताई जाती थी, अब इंस्टाग्राम स्टोरी से। जो जितनी लंबी स्टोरी डाले, वो उतना बड़ा दोस्त!
कुछ लोग तो पुराने ग्रुप फोटो को ही बार-बार क्रॉप करके नए इमोशनल कोट्स के साथ डाल देते हैं —
“सच्चा दोस्त वो होता है जो बिना देखे स्टेटस पर हंस दे ”
गिफ्ट नहीं आया? मतलब दोस्ती में बैलेंस नहीं था
आजकल दोस्ती भी UPI जैसी हो गई है — जहां सेंडर को तो सब याद रहता है, रिसीवर को नेटवर्क नहीं आता। आपने अगर किसी को गिफ्ट दे दिया और सामने वाले ने सिर्फ “Thanks yrrr” भेजा — तो समझ जाइए, अगली बार “Request Payment” पर क्लिक करना पड़ेगा!
जो फ्रेंडशिप डे पर भी “Seen” करके चला जाए?
अगर आपका कोई खास दोस्त इस दिन भी सिर्फ “Seen” कर के गायब हो जाए,
तो दो ही ऑप्शन हैं —
-
Unfollow,
-
उसका पुराना क्रिंज वाला फोटो पोस्ट करके टैग करना।
असली दोस्त कौन?
-
जो आपकी हर बात पर LOL नहीं, बल्कि “भाई तू ठीक है ना?” पूछे।
-
जो सिगरेट नहीं पीता लेकिन आपके लिए जलेबी लाता है।
-
जो मूवी की टिकट बुक करता है, फिर खुद ही लेट आता है।
-
और हां, जो “ब्लॉक” नहीं करता, सिर्फ म्यूट करता है — प्यार से।
दोस्ती स्टेटस से नहीं, स्टैंड से तय होती है
Friendship Day सिर्फ पोस्ट डालने का दिन नहीं है — यह उन रिश्तों को याद करने का दिन है जो “नेटवर्क बायपास” करके भी दिल तक पहुंचते हैं। तो इस बार किसी को टैग करने से पहले — कॉल करके पूछो: “भाई, आज पार्टी है या फिर वही पुराने Memes?”
UP Shilalekh : अफसरों के नाम बैन, नेताओं के नाम बराबर फॉन्ट में