प्लेट-हाथ चाटती फरहाना भट्ट और नीलम का फ़्लर्ट नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 की बात हो और कंट्रोवर्सी न हो? ऐसा हो ही नहीं सकता! इस बार जो वायरल हो रहा है, वो न कोई झगड़ा है, न लव एंगल, न ही कोई ड्रामा… बल्कि एक देसी खाना स्टाइल का वीडियो है — और स्टार हैं: Farhana Bhatt.

जहां बाकी कंटेस्टेंट्स कैमरे के सामने खाने से पहले “Light सही है ना?” पूछते हैं, वहीं फरहाना भट्ट प्लेट और हाथ चाटते हुए नेशनल टेलीविजन पर एक अलग ही मूड में नज़र आईं

और भाई, खाना अगर दिल से खाया जाए तो क्या फर्क पड़ता है कि कैमरा ऑन है या ऑफ?

वायरल वीडियो में क्या था ऐसा?

सीन: डाइनिंग एरिया

एक्ट्रेस: फरहाना भट्ट

एक्शन: खाना खाते वक्त प्लेट और हाथ को इतनी मोहब्बत से चाटा कि सोशल मीडिया का स्वाद ही बदल गया।

फरहाना का ये “देसी अंदाज” कैमरे में कैद हो गया और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। कुछ ने तारीफ की, कुछ ने मीम बनाए, और कुछ बोले – “बिग बॉस 19 या इंडिया का टॉप कुकिंग शो?”

Netizens का रिएक्शन: कोई हंसा, कोई Impress हुआ

एक यूजर ने लिखा – “Finally कोई फेक नहीं कर रहा कैमरे के लिए! ये है असली reality!”

 दूसरे ने मीम बनाते हुए लिखा – “Swiggy वाले खाने की तरह चाटा, दिल जीत लिया दीदी!”

वहीं कुछ बोले – “थोड़ा ज़्यादा हो गया, नेशनल टीवी है!”
लेकिन ये बिग बॉस है… यहां “थोड़ा ज़्यादा” ही टीआरपी का फॉर्मूला है।

फरहाना का गेम में धमाकेदार री-एंट्री

पहले दिन ही एविक्ट फिर गईं सीक्रेट रूम में और अब गौरव खन्ना की बदौलत वापस घर में एंट्री मिली। री-एंट्री के बाद फरहाना कोई भी मौका मिस नहीं कर रहीं – चाहे वो गेम हो, झगड़ा हो, या फिर खानाउनका मंत्र शायद ये है “अगर टीआरपी चाहिए, तो प्लेट चाटो – कैमरा देख कर मत खाओ!”

Farhana Bhatt ने क्या साबित किया?

वो कैमरे के लिए नहीं, अपने लिए जीती हैं। खाने को लव लैंग्वेज मानती और रियलिटी शो में रियल रहने का मतलब बखूबी समझती हैं

रियलिटी शो में रियल हो तो मजा दुगना!

बिग बॉस 19 में जहां हर कोई कैमरे के सामने खुद को परफेक्ट दिखाने की कोशिश में है, वहीं Farhana Bhatt बिना किसी बनावट के देसी अंदाज में दिल जीत रही हैं

खाना खा लो, चाहे हाथ से या चम्मच से, लेकिन अगर खा रहे हो दिल से – तो फरहाना की तरह खाओ!

बेटे की मौत और दादा बना डॉन: ‘विधाता’ की ऐसी कथा, जो सिनेमा को थर्रा दे!

Related posts

Leave a Comment