
ब्रेकअप तो हो गया, लेकिन अगर Ex अब भी आपकी लाइफ से log out नहीं कर रहा और सोशल मीडिया पर आपकी बदनामी, फेक स्टोरीज़ या पर्सनल बातें वायरल कर रहा है — तो भाई/बहन, अब टाइम आ गया है कानून की रील चलाने का!
फवाद चौधरी का फिजूल सवाल और अदनान सामी का फुल ऑन जवाब!
अगर कोई आपके बारे में आपत्तिजनक कंटेंट, फेक न्यूज, या फोटो/वीडियो पोस्ट या फॉरवर्ड कर रहा है, तो ये आईटी एक्ट के तहत साइबर क्राइम है।
अगर कोई झूठी बातें फैला रहा है आपकी इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए, तो आप Defamation केस ठोक सकते हो।
वो आपको सोशल मीडिया पर लगातार ट्रैक कर रहा है, फोटो सेव कर रहा है, मैसेज भेज रहा है या अनचाही बातें कर रहा है, तो ये अपराध है।
टॉक्सिक रिलेशनशिप से कैसे निकलें? | युवाओं के लिए फुल ऑन ब्रेकअप गाइड
क्या करें?
स्क्रीनशॉट्स लें – सबूत सबसे पहले
साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें – https://cybercrime.gov.in
नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराएं
लॉयर से Legal Notice भिजवाएं – शांत हो जाएगा!
ब्लॉक करो, रिपोर्ट करो, और खुद को प्रोटेक्ट करो!
आपका सोशल मीडिया, आपकी मर्जी! कोई भी अगर आपके स्पेस में टॉक्सिसिटी ला रहा है, तो उसे फॉलो करने से ज़्यादा जरूरी है खुद की रेस्पेक्ट!
Legal Gyaan
“इमोशनल डैमेज के साथ लीगल एक्शन भी लो – क्योंकि ज्ञान भी हथियार होता है!”