
हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए EPFO यानी Employee Provident Fund Organisation एक भरोसेमंद बचत योजना है।
इसी के जरिए हर कर्मचारी अपने भविष्य के लिए एक सुरक्षित फंड तैयार करता है। और इसी का गेटवे है — आपका UAN (Universal Account Number)!
यानि PF का “आधार नंबर”, जो आपके पैसों का पासवर्ड भी है।
क्या है UAN और क्यों जरूरी है?
UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है जो हर कर्मचारी को EPFO की तरफ से मिलता है। ये नंबर आपको हर नियोक्ता के PF अकाउंट से लिंक रखता है। मतलब — चाहे आप नौकरी बदलें या कंपनी, UAN वही रहता है, बस PF अकाउंट बदलता है। इससे आपको PF बैलेंस देखने, ट्रांसफर करने या क्लेम डालने में आसानी होती है।
6 स्टेप्स में करें UAN Activation — बेहद आसान तरीका
आपको बस 6 सिंपल स्टेप्स फॉलो करने हैं
EPFO Member Portal पर जाएं — https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/
Important Links के नीचे ‘Activate UAN’ पर क्लिक करें।
अपना UAN नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें।
अब OTP Verification पर क्लिक करें।
‘Get PIN & Receive OTP’ से मिले कोड को डालें।
बस! OTP डालकर UAN को एक्टिवेट कर लें।
अब आप अपने PF अकाउंट का बैलेंस, पासबुक और क्लेम स्टेटस कभी भी ऑनलाइन देख सकते हैं।

UAN एक्टिवेट हो गया? अब मिलेंगे ये 5 फायदे
- PF बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन देख सकते हैं
- PF ट्रांसफर अब एक क्लिक में
- ई-नामांकन और केवाईसी अपडेट आसान
- नौकरी बदलने पर PF अपने आप लिंक होता है
- EPFO क्लेम स्टेटस रियल-टाइम ट्रैकिंग
यानि अब HR को कॉल करने की झंझट खत्म! सब कुछ आपकी उंगलियों पर।
EPFO की नई नामांकन योजना
EPFO ने हाल ही में एक खास योजना शुरू की है, जिसमें 1 जुलाई 2017 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच काम करने वाले सभी पात्र कर्मचारियों को उनके नियोक्ता नामांकित कर सकते हैं। यानि अगर आपका PF अब तक नहीं कटा — तो अब भी मौका है इसे एक्टिवेट कराने का!
“PF में पैसा आपका, बस कुंजी चाहिए UAN की!” तो अगर अब तक आपने अपना UAN एक्टिवेट नहीं किया, तो आज ही इन 6 आसान स्टेप्स से इसे चालू करें — क्योंकि रिटायरमेंट की पार्टी का बिल भी इसी से निकलेगा!
Islamabad Blast: अदालत की पार्किंग में जोरदार धमाका, राजधानी दहली
