बशीर आउट, डॉसन IN! इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चौंकाने वाली वापसी

अजमल शाह
अजमल शाह

भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, और सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा 35 वर्षीय लियाम डॉसन की वापसी। चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह उन्हें मौका दिया गया है, जिनकी लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली में फ्रैक्चर हो गया था।

बशीर आउट – सर्जरी के बाद सीरीज़ से बाहर

बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में अंतिम विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाई थी, लेकिन अब सर्जरी के बाद वह पूरी सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह आया है एक अनुभवी लेकिन लगभग “भूले-बिसरे” खिलाड़ी – लियाम डॉसन।

डॉसन की धमाकेदार घरेलू वापसी

लियाम डॉसन ने आखिरी टेस्ट 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। तब से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब थे लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा:

  • 148 विकेट पिछले तीन साल में

  • 26.1 की औसत से गेंदबाजी

  • बाएं हाथ का आक्रामक स्पिन, जो बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करता है

इस जबरदस्त फॉर्म ने उन्हें जैक लीच, रेहान अहमद और जैकब बेथेल जैसे स्पिनर्स से ऊपर पहुंचा दिया।

चयन में हैरानी: गस एटकिंसन फिट होने के बाद भी बाहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज गस एटकिंसन अब फिट हैं, लेकिन उन्हें फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।
वहीं जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स में वापसी के बाद टीम में अपनी जगह बनाए रखी है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – चौथा टेस्ट बनाम भारत

  • जैक क्रॉली

  • बेन डकेट

  • ओली पोप

  • जो रूट

  • हैरी ब्रुक

  • बेन स्टोक्स (कप्तान)

  • जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)

  • लियाम डॉसन

  • क्रिस वोक्स

  • ब्रायडन कार्स

  • जोफ्रा आर्चर

डॉसन की कहानी worthy Comeback!

लियाम डॉसन की वापसी किसी OTT ड्रामा से कम नहीं — 2017 में गायब, फिर अचानक 2025 में टीम में IN!
क्रिकेट फैंस बोले – “बशीर ने जीता दिल, डॉसन लेंगे विकेट… अब जडेजा तैयार रहें!”

इंग्लैंड की इस प्लेइंग इलेवन में अनुभव और नई ऊर्जा का शानदार मिश्रण है। जहां भारत को बशीर की गेंदबाजी से राहत मिली है, वहीं डॉसन उन्हें फिर नई चुनौती देने वाले हैं।

UGC NET रिजल्ट Surprise! एक दिन पहले ही NTA ने दे दिया बड़ा तोहफ़ा

Related posts

Leave a Comment