“कुर्सी नहीं, कर्तव्य!”— Eknath Shinde का बड़ा बयान, विपक्ष पर सीधा वार

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त हलचल के बीच Deputy CM Eknath Shinde ने एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए Exclusive Interview में अपने फैसलों, सरकार की दिशा और मुंबई के भविष्य पर खुलकर बात की।

शिंदे ने साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री पद छोड़कर उपमुख्यमंत्री बनना न तो मजबूरी थी, न सत्ता की लालसा

“मेरे लिए कुर्सी से ज्यादा ज़रूरी जनता की सेवा है।”

CM से DyCM तक का सफर: मजबूरी नहीं, मर्यादा

Eknath Shinde के मुताबिक उनका फैसला गठबंधन की मर्यादा- राज्य के विकास और स्थिर सरकार को ध्यान में रखकर लिया गया।

उन्होंने दोहराया कि उनका असली मकसद Balasaheb Thackeray के विचारों को आगे बढ़ाना और काम के ज़रिए राजनीति करना है, न कि बयानबाज़ी से।

Mumbai Mission: मराठी मानुस की घर वापसी

Shinde ने बताया कि Mahayuti सरकार का बड़ा लक्ष्य मुंबई छोड़कर जा चुके मराठी मानुस को वापस शहर में बसाना है।

इसके लिए Cluster Development, SRA Projects, Affordable Housing पर तेज़ी से काम शुरू हो चुका है।

“मुंबई सिर्फ इमारतों का शहर नहीं, मराठी अस्मिता की पहचान है।”

ठाकरे गुट के आरोपों पर तीखा पलटवार

ठाकरे गुट द्वारा लगाए गए ‘मुंबई का डेथ वारंट’ जैसे आरोपों पर शिंदे ने सीधा सवाल दागा “जो लोग 25 साल सत्ता में थे, वही बताएं मराठी लोग मुंबई छोड़ने को क्यों मजबूर हुए?”

उन्होंने Vasai–Virar, Badlapur जैसे इलाकों का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह पलायन पिछली सरकारों की नाकामी और अव्यवस्थित विकास का नतीजा है।

शिंदे ने दो टूक कहा, “मुंबई महाराष्ट्र की थी, है और रहेगी।”

Mumbai Development Roadmap: गड्ढे, ट्रैफिक, प्रदूषण

Mumbai की जमीनी समस्याओं पर Shinde ने भरोसा दिलाया:

बड़े ऐलान

  1. 1.5 साल में मुंबई गड्ढा मुक्त
  2. ₹17,000 करोड़ का Pollution Control Budget
  3.  Deep Clean Drive
  4. Coastal Road, Atal Setu, Elevated Roads

Shinde का दावा है कि “आने वाले वक्त में मुंबई के एक छोर से दूसरे छोर तक सफर एक घंटे में होगा।”

50 करोड़ के आरोपों पर शिंदे का जवाब

Raj Thackeray द्वारा लगाए गए ‘विधायकों को 50 करोड़ देने’ के आरोपों को Shinde ने सिरे से खारिज किया।

उनका कहना था विधायक पैसे के लिए नहीं आए, शिवसेना और Balasaheb की विचारधारा बचाने आए “मैंने खुद बड़ा मंत्री पद छोड़कर संघर्ष चुना था।”

घर बैठकर राजनीति पर तंज कसते हुए Shinde बोले “सरकार ज़मीन पर उतरकर चलाई जाती है, ट्वीट से नहीं।”

Mayor से लेकर Mandate तक: Shinde का भरोसा

Shinde ने भरोसा जताया कि आने वाला Mumbai Mayor Mahayuti का होगा। जनता एक बार फिर काम पर मुहर लगाएगी।

“डर फैलाने की राजनीति अब नहीं चलेगी।”

मुंबई पर डर की राजनीति बनाम मुंबई पर डेवलपमेंट की राजनीति — यही असली लड़ाई है। और Shinde का दावा साफ है “वोट भाषण को नहीं, काम को मिलेगा।”

Related posts

Leave a Comment