
संसद के बजट सत्र के दौरान 29 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2026 पेश किया। यह रिपोर्ट बीते एक साल में भारत की अर्थव्यवस्था का पूरा balance sheet सामने रखती है।
रिपोर्ट बताती है कि 2025 की शुरुआत और अंत वैश्विक स्तर पर अलग-अलग उम्मीदों के बीच हुआ, लेकिन इसके बावजूद भारत की मैक्रो-इकोनॉमिक सेहत स्थिर और मजबूत बनी रही।
FY27 में कितनी रहेगी GDP Growth?
Economic Survey के मुताबिक, FY27 में भारत की वास्तविक GDP ग्रोथ 6.8% से 7.2% के बीच रह सकती है। यानी जब दुनिया स्लो-डाउन की बात कर रही है, भारत अब भी growth mode में दिखाई देता है।
AI बना इकोनॉमिक सर्वे का हीरो
इस बार के Economic Survey की सबसे बड़ी खासियत है — Artificial Intelligence पर अलग Chapter। सरकार मानती है कि AI सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि Productivity बढ़ाने का टूल Jobs के नए अवसर और Future Economy का इंजन है।
साफ है, अब Data is the new Diesel और AI उसका इंजन।
Global Uncertainty के बीच Indian Cushion
रिपोर्ट में साफ तौर पर वैश्विक अनिश्चितताओं का जिक्र है — ट्रेड टेंशन, टैरिफ वॉर, जियो-पॉलिटिकल रिस्क लेकिन लक्ष्य साफ है global shocks से insulated रखना।
Post-Covid Recovery पर Survey का Verdict
Economic Survey कहता है कि पोस्ट-कोविड दौर में भारत की ग्रोथ पहली तिमाही के बाद अगली दो तिमाहियों में और मजबूत हुई। RBI ने ब्याज दरें घटाईं, तरलता बढ़ाई, 2023 के सख्त macro-prudential rules में ढील दी।

नतीजा: growth को breathing space।
Fiscal Deficit और Tax राहत की तस्वीर
FY26 में Fiscal Deficit 4.8% रहा (Target: 4.9%), FY26 के लिए नया लक्ष्य 4.4%, घरों और मिडिल क्लास के लिए बड़े Tax Breaks, यानी सरकार growth और fiscal discipline — दोनों पर बैलेंस बना रही है।
Economic Survey 2026 के बड़े Highlights
- FY21 के 9.2% से Fiscal Deficit आधे से ज्यादा घटाने का वादा पूरा
- 2025 में भारत को 3 Credit Rating Upgrades
- S&P का BBB- से BBB अपग्रेड करीब 20 साल बाद पहली बार
- US Tariffs के बावजूद भारत की ग्रोथ उम्मीद से तेज
- GST में 2017 के बाद सबसे बड़ा सुधार
- Nuclear Power निजी क्षेत्र के लिए ओपन
- Insurance सेक्टर में 100% FDI
- चारों Labour Codes नोटिफाई
- Environmental norms में industry-wise flexibility
- Quality Control Orders पर रोक
- पूरे साल ~7% और अगले साल भी ~7% real growth की उम्मीद
Economic Survey होता क्या है?
आर्थिक सर्वेक्षण एक आधिकारिक सरकारी दस्तावेज होता है, जिसे वित्त मंत्रालय तैयार करता है। इसे हर साल बजट से पहले संसद में पेश किया जाता है ताकि देश की आर्थिक स्थिति, चुनौतियां और आगे की नीति-दिशा स्पष्ट हो सके।
सरल शब्दों में — Budget का Trailer, Survey होता है।
तलाक से तकरार तक… फिर ‘सब अच्छा है’! Prateek-Aparna की सुलह
