सूत्रों के नहीं गडकरी के हवाले से- बाइक वालों हेलमेट पहनिए, टोल नहीं देना है

अजमल शाह
अजमल शाह

जब देश भर में यह अफवाह दौड़ पड़ी कि अब बाइक चलाने पर भी टोल देना होगा, तब दोपहिया चालकों के दिल में पेट्रोल की कीमतों के बाद दूसरा बड़ा झटका लगा। मगर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद मैदान में उतरकर इन खबरों को पंचर कर दिया।

बिहार चुनाव – कि आया मौसम पलटीमारने का, पूर्व मंत्री का विकेट गिरा

गडकरी का ट्वीट – कोई प्रस्ताव नहीं, भ्रम मत फैलाओ

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कुछ मीडिया हाउसेस द्वारा दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है।”

उन्होंने यह भी साफ़ किया कि दोपहिया वाहनों को टोल से जो छूट दी गई थी, वो आगे भी जारी रहेगी।

गडकरी ने पत्रकारिता पर भी करारा वार करते हुए लिखा

“बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी पैदा करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।”

अब इस बयान के बाद ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइकर्स ने भी चैन की सांस ली है, और मीडिया वालों को भी थोड़ा “ब्रेक” लगाने की ज़रूरत है।

सवाल ये है – अफवाह कहां से आती है?

हर बार की तरह यह खबर भी बिना नंबर प्लेट के व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकली लगती है। लेकिन जैसे ही कोई “अज्ञात सूत्र” कुछ कहता है, आधे चैनल उसे “ब्रेकिंग न्यूज” बना देते हैं — और जब मंत्री खुद सामने आकर उसे गलत बताते हैं, तो फिर वो खबर चुपचाप स्टैंड से उतर जाती है।

बाइक चलाइए, अफवाह नहीं!

इस बार गडकरी ने सिर्फ अफवाहों को रोका, अगली बार शायद ऐसी “खबरों” पर टोल लगाना पड़े! फिलहाल के लिए बाइकर्स निश्चिंत रहें – पेट्रोल महंगा है, लेकिन टोल अभी नहीं।

ईरान-इज़राइल युद्ध में इंसानियत हारी। पढ़िए एक भावनात्मक रिपोर्ट

Related posts