Digvijay Singh Post Controversy: पोस्ट से मचा सियासी घमासान

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की एक X (Twitter) पोस्ट ने पार्टी के भीतर ही सियासी भूचाल ला दिया है। एक पुरानी तस्वीर—जिसमें PM नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी दिख रहे हैं—और उसके साथ दिया गया कैप्शन, कांग्रेस के भीतर “तारीफ या तंज” की बहस बन गया।

दिलचस्प बात ये रही कि इस पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और जयराम रमेश को भी टैग किया—यानी संदेश सिर्फ बाहर नहीं, अंदर तक था।

RSS की तारीफ या Congress नेतृत्व पर कटाक्ष?

राजनीतिक गलियारों में इस पोस्ट को दो तरह से पढ़ा गया— एक वर्ग ने इसे RSS-BJP की संगठनात्मक ताकत की अप्रत्यक्ष तारीफ बताया। वहीं दूसरा खेमा इसे कांग्रेस नेतृत्व पर तंज और आत्ममंथन का इशारा मान रहा है।

BJP ने मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और इसे “Truth Bomb” करार देते हुए कांग्रेस की अंदरूनी कलह का सबूत बताया।

CWC Meeting से पहले Timing ने बढ़ाया सस्पेंस

इस पूरे विवाद ने इसलिए और तूल पकड़ा क्योंकि पोस्ट ऐसे वक्त आई जब कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक संगठनात्मक सुधारों पर चर्चा के लिए होने वाली थी। यानी सवाल सिर्फ पोस्ट का नहीं, पार्टी की दिशा और दशा का बन गया।

Digvijay Singh का Clarification: “विरोध विचारधारा से है, क्षमता से नहीं”

विवाद बढ़ने पर दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा— “मैं RSS की विचारधारा का विरोधी हूं, लेकिन उनकी संगठनात्मक क्षमता की प्रशंसा करता हूं। एक अपंजीकृत संगठन इतना शक्तिशाली कैसे बन गया—यही सवाल है।”

उन्होंने कांग्रेस पर भी आत्ममंथन करते हुए कहा कि पार्टी एक आंदोलन की पार्टी रही है, लेकिन आंदोलन को वोट में बदलने में बार-बार चूक होती है।

Congress नेताओं की अलग-अलग लाइन

  • पवन खेड़ा: “गोडसे के समर्थक गांधी के समर्थक नहीं हो सकते”
  • मल्लिकार्जुन खड़गे: “BJP के पास ताकत है, लेकिन सच्चाई नहीं”
  • सचिन पायलट: “कांग्रेस एकजुट है, मतभेद नहीं, लोकतांत्रिक बहस है”
  • सुप्रिया श्रीनेत: “RSS से सीखने की जरूरत नहीं, उन्हें हमसे सीखना चाहिए”

कांग्रेस में सवाल ये नहीं कि RSS मजबूत क्यों है, सवाल ये है कि Congress बार-बार हार के बाद भी मजबूत क्यों नहीं हो पा रही?
दिग्विजय की पोस्ट शायद तारीफ कम और आईना ज्यादा थी।

White Disaster! बर्फ की चादर में दबा अमेरिका, उड़ानें ठप और शहर स्लिप मोड में

Related posts

Leave a Comment