धुआं छोड़ो, या गाड़ी छोड़ो! 1 नवंबर से Non-BS6 गाड़ियों की नो एंट्री

शकील सैफी
शकील सैफी

हर साल जैसे ही दिल्ली की सर्दी दस्तक देती है, शहर की हवा मानो जले हुए डीजल का परफ्यूम ओढ़ लेती है। इस बार कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ठान लिया है — अब नहीं चलेगी “धुआं-राजनीति”!

1 नवंबर 2025 से दिल्ली की सीमा में Non-BS6 कमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह बैन होगी। मतलब, अगर आपकी गाड़ी धुआं छोड़ती है — तो दिल्ली कहेगी, “भैया, अपने गांव लौट जाओ।”

1 नवंबर से बदलेगा ‘एंट्री पास’ का नियम

CAQM के नोटिस के मुताबिक अब दिल्ली में सिर्फ BS6 मानक को पूरा करने वाले कमर्शियल वाहन ही आ पाएंगे। BS4, BS3 या उससे पुराने ट्रक, मिनी ट्रक, टेम्पो — सबको “Delhi Border Restricted Zone” का नया बोर्ड मिलेगा। सरकार का तर्क है — “अगर गाड़ी धुआं छोड़ेगी तो आदमी ऑक्सीजन कैसे लेगा?”

BS-4 वालों को मिली थोड़ी मोहलत, मगर टाइमर चालू है!

BS4 वाहनों को 31 अक्टूबर 2026 तक की अस्थायी राहत मिली है। उसके बाद सिर्फ BS6, CNG, LNG या इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही दिल्ली में घूम पाएंगी। यानि पुराने ट्रक मालिक अब ‘Upgrade ya Vanish’ के मोड में हैं।

दिल्ली की अपनी गाड़ियों पर असर नहीं — फिलहाल!

दिल्ली में रजिस्टर्ड BS6 और CNG वाहनों को छूट दी गई है। दिल्ली वाले बोले — “वाह! पहली बार दिल्ली वालों को छोड़ा गया, बाकी देश बैन में फंसा।”
पर ध्यान रहे — GRAP यानी Graded Response Action Plan के तहत अगर हवा और बिगड़ी,
तो सरकार कहेगी — “अब अपनी भी गाड़ी घर में पार्क करो।”

तीन राज्यों को मिली जिम्मेदारी – ‘दिल्ली की हवा बचाओ मिशन’

CAQM ने हरियाणा, यूपी और राजस्थान सरकारों को आदेश दिया है — “दिल्ली की सीमा पर चेकिंग टाइट करो, वरना धुआं सरहद पार कर जाएगा।”
यूपी पुलिस अब सिर्फ हेलमेट और चालान नहीं, बल्कि धुआं टेस्ट भी करने वाली है!

दिल्ली की हवा फिर ‘बेहद खराब’ मोड में

CPCB के मुताबिक, दिल्ली का औसत AQI 301 पहुंच गया है। आनंद विहार का AQI 395, वजीरपुर का 385 — इतना जहरीला कि मच्छर भी मास्क पहन रहे हैं।

सर्दी आते ही पराली और डीजल की जोड़ी हिट!

हर साल अक्टूबर-नवंबर में पराली जलाने, गाड़ियों के धुएं और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली की हवा “Fresh से Gas Chamber” में कन्वर्ट हो जाती है।
इस बार सरकार ने पहले ही एक्शन मोड ऑन किया है, क्योंकि अब हवा में रोमांस नहीं, सिर्फ फॉर्मल्डिहाइड बचा है।

BS6 क्या बला है और क्यों जरूरी?

BS6 गाड़ियां मतलब — कम धुआं, ज्यादा सुकून! इनमें इंजन और ईंधन दोनों हाई-टेक होते हैं। जहां BS4 गाड़ियां सल्फर छोड़ती थीं, वहीं BS6 कहती हैं — “हम क्लीन चलेंगे भाई!” 2020 से ही ये नियम लागू हैं, पर अब दिल्ली कह रही है — “Time’s up for old smoke machines!”

 

अब गाड़ी क्लीन, वरना फाइन ग्रीन!

दिल्ली का मिशन साफ है — “हवा को क्लीन करो या गाड़ी बेचो।”

अब देखना ये है कि नवंबर में दिल्ली की हवा सुधरती है या फिर फिर से वही पुराना “Smoke Season 2025” शुरू होता है।

“चोर का बेटा सीएम?” – सम्राट चौधरी का सियासी बम फटा बिहार में

Related posts

Leave a Comment