दिल्ली ब्लास्ट केस: 9वां आरोपी गिरफ्तार, NIA की गिरफ्त में ‘यासिर’

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

दिल्ली ब्लास्ट मामले में National Investigation Agency (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9वीं गिरफ्तारी की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान यासिर अहमद डार के रूप में हुई है, जिसे नई दिल्ली से गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने आरोपी को 26 दिसंबर तक NIA कस्टडी में भेज दिया है।

Terror networks underground होते हैं, लेकिन digital footprints अक्सर surface पर छोड़ जाते हैं.

Who Is Yassir Ahmad Dar?

NIA जांच के मुताबिक, यासिर अहमद डार शोपियन, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट की साजिश में active role में था। आत्मघाती हमलों की कसम (pledge) लेने की बात सामने आई है।

एजेंसी के अनुसार यासिर उमर उन नबी (मृत आतंकी) मुफ्ती इरफान जैसे अन्य आरोपियों के सीधे संपर्क में था।

Legal Angle: UAPA & BNS Charges

यासिर अहमद डार के खिलाफ

UAPA 1967

Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) 2023

की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले में कुल आरोपियों की संख्या 9 हो गई है।

Digital Evidence बना Game Changer

NIA इस पूरे terror module को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य एजेंसियों के साथ coordinated action में जुटी है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर-उत्तर प्रदेश में की गई छापेमारी में Digital devices Documents Objectionable material बरामद किए गए थे। इन्हीं digital clues से एजेंसी यासिर तक पहुंच पाई।

आज के दौर में आतंकवाद भी offline नहीं रह गया है — cloud तक traces मिल रहे हैं.

University Link भी जांच के दायरे में

NIA ने इससे पहले फरीदाबाद स्थित Al-Falah University परिसर में भी search operation चलाया था। यहां से Dr. Muzammil Shakeel Gani Dr. Shaheen Saeed से जुड़े ठिकानों से अहम सबूत जब्त किए गए, जो इस नेटवर्क को जोड़ते हैं।

10 November Blast: Why It Shocked Delhi

10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास हुए इस भीषण विस्फोट में 11 लोगों की मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल राजधानी के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक में हुए इस हमले ने National Security apparatus को high alert पर डाल दिया था।

NIA का साफ संदेश

एजेंसी का कहना है कि “जब तक इस नेटवर्क का हर सदस्य गिरफ्तार नहीं होता और पूरा टेरर मॉड्यूल ध्वस्त नहीं हो जाता, कार्रवाई जारी रहेगी।”

यह सिर्फ arrests नहीं, complete dismantling का ऑपरेशन है.

AI-Education से Space तक भारत-ओमान रिश्तों को Future Boost

Related posts

Leave a Comment