दीपिका की चुप्पी और रणवीर की क्लीन फीड – सोशल मीडिया पर मची आफत

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

रणवीर सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया, लेकिन इस बार केक से ज्यादा चर्चा उस “पोस्ट” की रही जो दीपिका पादुकोण ने नहीं किया। सोशल मीडिया की अदालत ने फैसला सुना दिया — “कुछ तो गड़बड़ है, गवर्नर!”

रणवीर के बर्थडे पर न कोई फोटो, न कोई पोस्ट, न ही प्यार से भरा “हैप्पी बर्थडे बाबू” वाला इंस्टा स्टोरी! बॉलीवुड के सबसे “पिक्चर परफेक्ट कपल” को लेकर अफवाहें उबल रही हैं।

रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर आया, लेकिन पत्नी की सराहना नहीं!

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ का टीज़र रिलीज हुआ। इंडस्ट्री और फैंस से वाहवाही मिली। लेकिन दीपिका? वो अब भी चुप हैं जैसे किसी व्हाट्सऐप ग्रुप में म्यूट हो गई हों।

और रणवीर ने भी जैसे जवाब में सब कुछ डिलीट कर डाला — जी हां, Instagram से सारे पोस्ट्स हट चुके हैं। या तो कोई बड़ी फिल्म का प्रमोशनल स्टंट है… या फिर वाकई कुछ बहुत बड़ा पक रहा है।

बेटी के बाद भी प्यार में आई ‘कमज़ोरी’?

2025 में इस कपल के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ था। फैंस ने सोचा था — अब तो दीपवीर और भी मजबूत हो गए होंगे। लेकिन शायद “डायपर” बदलने के झगड़े ने दिल बदल दिए?

सोशल मीडिया की जासूसी और तलाक की अटकलें

अब भले ही न दीपिका ने कोई पोस्ट किया और न रणवीर ने कोई बयान, लेकिन सोशल मीडिया वाले “सीबीआई” की तरह केस सुलझा रहे हैं:

  • पोस्ट डिलीट = ब्रेकअप

  • बर्थडे पर नो विश = लड़ाई

  • चुप्पी = तूफान

असली सच क्या है?

ये अब सिर्फ दीपिका और रणवीर ही बता सकते हैं। लेकिन एक बात तय है — बॉलीवुड के फैंस को रोमांस से ज्यादा ब्रेकअप में मजा आता है! जब तक दोनों में से कोई कुछ बोले, तब तक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर “ड्रामा सीजन 2” चलने दो।

Related posts

Leave a Comment