
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान इस समय इतना वायरल है कि इंटरनेट पर लोग पूछ रहे हैं – “क्या सेना को अब चरणों में बैठना होगा?”
सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में भाषण देते हुए उन्होंने कहा –
“पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है।”
गोरखपुर में सूरज का कहर! 40 डिग्री तापमान, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बस फिर क्या था —
कांग्रेस को मिर्ची लगी, ट्विटर को आग, और विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया जिसे “आस्था बनाम संस्थागत गरिमा” के पैकेज में संसद तक पहुंचाया जा सके।
बयान और बवाल: एक भाषण, दो भारत
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी की आतंकवाद पर “साहसी कार्रवाई” की सराहना करते हुए पूरी सेना को पीएम के चरणों में समर्पित कर दिया।
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि
“हमें पीएम का धन्यवाद करना चाहिए, जिन्होंने आतंकियों को ऐसा जवाब दिया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।”
लेकिन बात सराहना की थी, सरवाइवल की हो गई।
विपक्ष ने बयान को “सेना के आत्मसम्मान का अपमान” बताते हुए देवड़ा के इस्तीफे की मांग कर डाली।
क्या सेना कोई राजनीतिक पोस्टर है?
जब देश में जवान LOC पर डटे हों और नेताजी संवेदनशीलता छोड़ चापलूसी में व्यस्त हों, तब सवाल उठता है —
क्या सेना अब प्रधानमंत्री की भक्त सभा बन चुकी है?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा –
“ये बयान शर्मनाक है। सेना किसी नेता के चरणों में नहीं, संविधान के प्रति समर्पित है। भाजपा नेताओं की यह मानसिकता सेना के शौर्य का अपमान है।”
डिप्टी सीएम बोले: आतंकियों को चैन नहीं लेने देंगे
बयान के दौरान देवड़ा ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया, जिसमें कथित तौर पर धर्म पूछ कर लोगों की हत्या की गई थी।
उन्होंने कहा –
“ऐसे आतंकियों को पालने वालों को चैन से नहीं जीने देंगे।”
यह बात सही थी।
लेकिन जो बात गलत दिशा में गई — वह थी “सेना और पूरा देश पीएम के चरणों में” वाली टिप्पणी।
जुबान फिसली या विचार प्रकट हुआ?
देश की रक्षा करने वाली सेना को किसी भी नेता की भक्ति में प्रस्तुत करना लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ है। बयान चाहे जानबूझकर दिया गया हो या भाषण का जोश हो, लेकिन राजनीतिक जिम्मेदारी से बचा नहीं जा सकता। कांग्रेस ने बर्खास्तगी और माफी की मांग की है, अब देखना ये है कि चरण वंदना का ये बयान बीजेपी के गले की फांस बनता है या फिर ‘भाषण की भूल’ में दबा दिया जाएगा।
सोफ़िया कुरैशी विवाद: कांग्रेस की इस्तीफे की मांग पर बोले CM मोहन यादव