“पहले मुगल लूटे, फिर कांग्रेस ने पहचान मिटाई” – एटा में गरजे योगी

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एटा में 750 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पहले भारत को मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने तबाह किया और जो बचा वो कांग्रेस-सपा ने खत्म कर दिया।” अब डबल इंजन की सरकार यूपी को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा रही है।

कांग्रेस-सपा ने की पहचान की हत्या: CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नीयत कभी भी “सबका विकास” नहीं रही। इन्होंने विकास सिर्फ अपने परिवारों तक सीमित रखा, जिससे देश पिछड़ता गया। “अब जब डबल इंजन सरकार काम कर रही है, तो देश-प्रदेश दोनों को नई पहचान मिल रही है।”

माफिया से मेक-इन-यूपी तक: एटा की नई पहचान

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ साल पहले एटा अपराध और माफियाओं का गढ़ था। अब ये क्षेत्र निवेश का केंद्र बन गया है। श्री सीमेंट के इस प्लांट से 500 लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।

“जब नागरिक की संपत्ति सुरक्षित नहीं होती, तब विकास की बात बेमानी होती है। आज एटा में लॉ एंड ऑर्डर मजबूत है,” – CM योगी

रोजगार और व्यापार के नए रास्ते

श्री सीमेंट का निवेश एटा में ट्रांसपोर्ट, ट्रेड, सप्लाई चैन जैसे कई सेक्टर्स में रोजगार बढ़ाएगा। योगी ने कहा कि यही है आत्मनिर्भर भारत की नींव और विकसित भारत की बुनियाद।

भारत की अर्थव्यवस्था: कांग्रेस ने गिराया, मोदी ने उठाया

योगी ने कहा कि एक समय भारत दुनिया की नंबर-1 इकोनॉमी था। लेकिन 2014 तक कांग्रेस की नीतियों ने इसे 11वें पायदान तक गिरा दिया।

“आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे नंबर पर होगा।”

उत्तर प्रदेश की नई उड़ान

सीएम ने बताया कि 2017 में यूपी देश की सातवीं अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज ये दूसरे स्थान पर है। अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिल चुका है।

ODOP से एटा की पुरानी पहचान को नई चमक

योगी ने कहा कि जलेसर की घंटा-घुंघरू कारीगरी आज फिर पहचान पा रही है। “देवस्थान हो या संगीत सभा, जलेसर के बिना अधूरी है” – सीएम ने गर्व से कहा।

ऑपरेशन सिंदूर और श्री सीमेंट का योगदान

सीएम ने कहा कि 183 शहीद परिवारों को श्री सीमेंट मुफ्त में सामग्री दे चुका है, जो उसके राष्ट्रहित में समर्पण को दर्शाता है। साथ ही श्री सीमेंट ने चित्रकूट में ग्रीन एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया है।

“उद्योग सिर्फ मुनाफा नहीं, राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का माध्यम बनें।” – CM योगी

2047 का रोडमैप और युवा शक्ति

सीएम ने पीएम मोदी के 2047 विकसित भारत के विज़न को दोहराते हुए कहा कि विशेषज्ञ हर जिले में जाकर युवाओं से राय लेंगे और फीडबैक से रोडमैप बनेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह भाषण सिर्फ औद्योगिक विकास की घोषणा नहीं था, बल्कि एक राजनीतिक संदेश और आर्थिक दृष्टिकोण भी था। विपक्ष पर सीधा हमला, यूपी की प्रगति का आंकड़ा और राष्ट्रवाद की भावना – ये भाषण 2025 के चुनावी माहौल की झलक भी दे गया।

“पंडागिरी हमारी विरासत है, तुम्हारा धंधा नहीं!” – गरजे पारंपरिक पुरोहित

Related posts

Leave a Comment