CDS बोले – पाकिस्तान के लिए अब ‘ब्लास्ट रीलोड

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन

भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का बयान सुर्खियों में है। उनका साफ-साफ कहना है कि “कोई भी युद्ध बिना नुकसान के नहीं लड़ा जा सकता।” लेकिन भारत ने पाकिस्तान को जिस सटीक और प्रभावशाली अंदाज में जवाब दिया है, उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हो रही है।

लखनऊ से लिफ्ट मारकर ISS पहुंचेगा भारत का स्टार पायलट!

CDS चौहान का दिलचस्प तंज:
“हम अपनी गलती को समझने में माहिर हैं। उसे सुधार कर दो दिन बाद फिर से जेट उड़ाएंगे और लंबी दूरी तक दुश्मन को निशाना बनाएंगे!”

वाह जनरल साहब! पाकिस्तान के रणनीतिकार अब ‘गिनती’ की बजाय ‘गिनवाने’ में जुट गए होंगे!

अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की पोल खुली!

सिंगापुर के शांगरी-ला डायलॉग में CDS अनिल चौहान ने पाकिस्तान की आतंकवाद पर ढीली रणनीति को जमकर उधेड़ा। साफ कहा –

“भारत को हर बार पाकिस्तान से धोखा मिला, लेकिन अब हम बदल चुके हैं। 2014 जैसी रणनीति, लेकिन साफ नजरों से। अगर हमें दोस्ती की बजाय शत्रुता मिलती है, तो अलगाव ही सही!”

यानी पाकिस्तान के लिए भारत की कूटनीति अब “कहीं दोस्ती, कहीं दूर” की तरह है।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को करारा जवाब

भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया और अब कूटनीतिक मोर्चे पर भी उसकी पोल खोली जा रही है। जनरल चौहान ने खुलासा किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के भारी वायु-रक्षा वाले एयरबेस पर 300 किमी अंदर तक एक मीटर की सटीकता से हमले करने की क्षमता दिखाई।

शत्रुता खत्म करने की प्रक्रिया चालू है, लेकिन पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रहेगी। यानी “एक आंख नर्म, एक आंख गरम!”

ट्रंप की परमाणु टिप्पणी पर अनिल चौहान का जवाब

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने परमाणु युद्ध टाला। इस पर CDS चौहान ने शांति से जवाब दिया – “यह बेतुकी बात है कि कोई पक्ष परमाणु हथियार के इस्तेमाल के करीब था।”

तो ट्रंप साहब, थोड़ा “शांति का पाठ” भारत से सीख लीजिए!

भारत-पाकिस्तान का असली फर्क – CDS चौहान की नज़र से

जनरल चौहान ने पाकिस्तान को याद दिलाया – “स्वतंत्रता के समय पाकिस्तान हर पैमाने पर हमसे आगे था – सामाजिक, आर्थिक, जीडीपी। लेकिन आज भारत हर मोर्चे पर आगे है। यह संयोग नहीं, बल्कि दीर्घकालिक रणनीति का कमाल है।”

सीधा सा मतलब – पाकिस्तान से अब “लंबा और पक्का हिसाब” लिया जाएगा!

गोरखपुर – NIA की दस्तक, गांव और शहर में मचा हड़कंप

Related posts