
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में मोहाली स्थित उनके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया है। मतलब, इस बार “कानून के लंबे हाथ” सचमुच वर्दी के अंदर तक पहुंच गए हैं।
ऑफिस में बैठा DIG, CBI बोली – “चलो हमारे साथ!”
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार से जुड़े एक पुराने केस के सिलसिले में की गई है। हालांकि CBI ने फिलहाल पूरा मामला सार्वजनिक नहीं किया है।
सूत्रों की मानें तो:
“CBI टीम DIG साहब के ऑफिस में ऐसे पहुंची जैसे कोई surprise inspection हो, लेकिन ‘Surprise’ सिर्फ DIG के लिए था।”
पूरा केस क्या है? अभी थोड़ा गुप्त है!
अब तक इस केस की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन खबरें हैं कि मामला आर्थिक लेन-देन और पद के दुरुपयोग से जुड़ा हो सकता है। यानी… “नकद में कुछ गड़बड़ थी, और पद का असर ज़्यादा था।”

CBI अब मामले से जुड़े दस्तावेज़ों और लेन-देन की जांच कर रही है।
“CBI ने कहा – आपकी गिरफ्तारी रैंक देखकर नहीं, काम देखकर की गई है!”
इस गिरफ्तारी से एक बार फिर साबित हुआ कि Uniform चमकदार हो सकती है, पोस्ट बड़ी हो सकती है, लेकिन CBI के पास वारंट हो तो Entry फुल ऑन होती है!
फूड सेफ्टी इंडिया: कुट्टू से कट गए कलेजे! जांच वैन पंचर, इंस्पेक्टर गायब