सत्यपाल मलिक पर CBI की कार्रवाई: हाइड्रो प्रोजेक्ट में चार्जशीट दाखिल

गौरव त्रिपाठी
गौरव त्रिपाठी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उनके दो निजी सचिवों सहित कुल छह व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला किरु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर सरकारी प्रक्रियाओं की अनदेखी कर अनुबंध आवंटन में अनियमितताएं हुईं।

चुनौती बन गई एक नज़्म: क्यों ‘हम देखेंगे’ से हिल जाती हैं हुकूमतें?

CBI ने इस मामले की जांच अप्रैल 2022 में जम्मू-कश्मीर सरकार के अनुरोध पर शुरू की थी। मलिक ने अगस्त 2018 से अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। उनके कार्यकाल के दौरान ही यह प्रोजेक्ट चर्चा में आया।

चार्जशीट में आरोप है कि निविदा प्रक्रिया में नियमों की अवहेलना कर निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। जांच एजेंसी का कहना है कि इस अनियमितता में उच्च पदस्थ अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई है।

मामले में आगे की सुनवाई और जांच की प्रक्रिया जारी है। सत्यपाल मलिक की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

इंग्लैंड दौरे पर दहाड़ेगा युवा भारत! अंडर-19 टीम घोषित, सूर्यवंशी होंगे तुरुप का इक्का

Related posts