“कनाडा बोले—नो वैकेंसी इंडिया! अब वीजा से ज्यादा मुश्किल है एंट्री पास!”

सैफी हुसैन
सैफी हुसैन 

कभी भारतीय छात्रों के लिए कनाडा वो ड्रीम डेस्टिनेशन था, जहाँ जाकर “पढ़ाई के साथ PR” का सपना बुना जाता था। लेकिन अब वही कनाडा, भारतीयों को “स्टडी वीजा” नहीं बल्कि “सॉरी लेटर” थमा रहा है।
कनाडा सरकार के ताज़ा आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया — अगस्त 2025 में भारत से भेजे गए 74% वीजा आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए. वहीं चीन से सिर्फ 24% आवेदन ठुकराए गए। अब समझ नहीं आता, गलती IELTS में थी या पासपोर्ट में ‘India’ लिखे होने में?

“Dream to Degree” से “Visa से Rejected” तक का सफर

कनाडा सरकार का कहना है कि ये सख्ती “धोखाधड़ी रोकने” और “अवैध प्रवासियों की पहचान” के लिए की गई है। लेकिन भारतीय छात्र कह रहे हैं — “धोखाधड़ी तो एजेंट करता है, सजा हमें क्यों?”
2023 में जहाँ 20,900 भारतीयों ने आवेदन किया था, वहीं 2025 में ये संख्या घटकर सिर्फ 4,515 रह गई। मतलब कनाडा अब ड्रीम नहीं, डर बन चुका है!

2023 में शुरू हुई थी टेंशन — ट्रूडो vs इंडिया

याद है वो ड्रामा जब कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर “हत्या में संलिप्तता” का आरोप लगाया था?
बस, वहीं से रिश्तों में ठंड पड़ गई। इसके बाद कनाडा ने 1,550 फर्जी स्टडी वीजा का खुलासा किया, जिनमें से ज्यादातर भारतीय कनेक्शन वाले थे।
ट्रूडो ने भले ही डिप्लोमैसी की भाषा में कहा हो — “This is about integrity”, लेकिन भारतीय छात्रों ने समझ लिया — “This is about entry!”

सरकार का तर्क और छात्रों का दर्द

अब कनाडा सरकार “स्टूडेंट वेरिफिकेशन” अभियान चला रही है — जिससे हर छात्र की निगरानी की जाएगी। मतलब पढ़ाई से पहले अब “सर्विलांस 101” ज़रूरी है।
भारतीय छात्रों के लिए ये स्थिति Netflix के Thriller जैसी हो गई है — “Will they get visa, or get rejected again?” 

कनाडा में वीजा रिजेक्शन अब “नॉर्मल” बन गया है। जहाँ पहले लोग IELTS के बैंड से डरते थे, अब डर है “IRCC के मेल” का।
कनाडा सरकार शायद सुरक्षा चाहती है, लेकिन छात्रों को लग रहा है — “Security के बहाने सजा दी जा रही है।”
अब देखना ये है कि क्या 2026 तक ये “कनाडा-इंडिया एजुकेशन कोल्ड वॉर” खत्म होगा या स्टूडेंट्स को किसी और देश में “नई मंज़िल” ढूंढनी पड़ेगी।

अमेरिका में 4000 करोड़ का लोन फ्रॉड! ब्रह्मभट्ट पर लगा घोटाले का आरोप

Related posts

Leave a Comment