CA Exam 2025: शेड्यूल, फीस और करेक्शन विंडो की पूरी जानकारी

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में आयोजित होने वाली सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाकर परीक्षा शेड्यूल और शहरों की लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा माध्यम (हिंदी या इंग्लिश) का विकल्प भी दिया जाएगा।

1 जून 2025 :करियर में सफलता और आर्थिक लाभ पाने वाली राशियाँ

आवेदन प्रक्रिया और करेक्शन विंडो

ICAI ने सीए परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। परीक्षार्थी बिना लेट फीस के 18 जुलाई 2025 (शुक्रवार) तक आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस ₹600 देकर 21 जुलाई 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 22 से 24 जुलाई तक करेक्शन विंडो खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और भाषा माध्यम में बदलाव कर सकेंगे।

फीस स्ट्रक्चर: जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस बार की परीक्षा फीस इस प्रकार तय की गई है:

  • CA फाउंडेशन: ₹1500

  • CA इंटरमीडिएट सिंगल ग्रुप: ₹1500

  • CA इंटरमीडिएट दोनों ग्रुप या यूनिट 2: ₹2700

  • CA फाइनल सिंगल ग्रुप: ₹1800

  • CA फाइनल दोनों ग्रुप: ₹3300

सीए फाउंडेशन परीक्षा की तारीखें

CA Foundation की परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 6, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

  • पेपर 1 और 2: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक (3 घंटे)

  • पेपर 3 और 4: दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक (2 घंटे, कोई अतिरिक्त समय नहीं)

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल

CA Intermediate परीक्षा ग्रुप 1 की तारीखें 4, 7 और 9 सितंबर हैं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 13 और 15 सितंबर को होंगी।

  • सभी पेपर दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक (3 घंटे) आयोजित होंगे।

सीए फाइनल परीक्षा का शेड्यूल

CA Final परीक्षा ग्रुप 1 की तारीखें 3, 6 और 8 सितंबर हैं। ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित होंगी।

  • पेपर 1 और 5: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक (3 घंटे)

  • पेपर 6: दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक (4 घंटे)
    ध्यान दें कि 5 सितंबर को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

परीक्षा केंद्र और माध्यम

उम्मीदवार परीक्षा हिंदी या इंग्लिश में दे सकते हैं। परीक्षा केंद्रों की लिस्ट ICAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी परीक्षाओं का आयोजन देशभर के चुनिंदा शहरों में होगा।

सरकार बोले – हेलो यूपी सही निकला! DGP की कुर्सी पर राजीव कृष्ण की एंट्री

Related posts

Leave a Comment