“8 सीटें, 8 ड्रामे—Bypoll का महामुकाबला शुरू!”

राघवेन्द्र मिश्रा
राघवेन्द्र मिश्रा

देश अभी बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के “धमाका” का इंतजार कर ही रहा है कि इसी बीच चुनाव आयोग ने 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव रिजल्ट का महा-दरवाज़ा भी खोल दिया है। कुल मिलाकर माहौल ऐसा है जैसे देश में “Festive ऑफ Democracy—Double Bonanza Edition” चल रहा हो।

आज इन राज्यों की किस्मत का फैसला होना है— राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना, मिजोरम, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर।

नुआपाड़ा (ओडिशा): JMM का जलवा या BJP की वापसी?

जेएमएम के सोमेश चंद्र सोरेन ने शुरुआती राउंड में बढ़त पकड़ ली है। बीजेपी के रामदास मुर्मू अभी पीछे चल रहे हैं। मुकाबला ऐसा है जैसे “East India में East or West कौन Best?”

बडगाम (J&K): BJP की बढ़त, BJD चिंतित

बीजेपी के जय ढोलकिया आगे हैं और BJD की स्नेहांगिनी छुरिया पीछा कर रही हैं। उमर अब्दुल्ला ने सीट छोड़ी थी—अब उनका “पॉलिटिकल हैंगओवर” किसे फायदा देगा, ये देखना मजेदार है।

नगरोटा (J&K): 1111 वोट का डबल वन गेम

बीजेपी की देवयानी राणा आगे हैं। उनकी टक्कर पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह से है। 1111 वोट का अंतर—इसे कहते हैं नेचुरल पालिंड्रोमिक पॉलिटिक्स!

तरनतारन (Punjab): SAD की बढ़त, AAP की चिंता

सिरोमणी अकाली दल की सुखविंदर कौर आगे। AAP की सीट थी → अब लग रहा है “AAP का हाल हुआ टनाटन या तरनतारन?”
15 उम्मीदवारों की कतार—मतदाता भी कन्फ्यूज़, EVM भी पसीने में।

डम्पा (Mizoram): Jungle, Hills और वोटों की टेंशन

मतगणना शुरू हो चुकी है। यहां मुकाबला जीत से ज्यादा “शांति कौन बचाएगा?” वाले मोड में रहता है।

अंता (Rajasthan): त्रिकोणीय दंगल

कांग्रेस vs बीजेपी vs निर्दलीय 79.32% वोटिंग—मतलब जनता बोली, “हम भी तय करेंगे किसे भेजना है विधानसभा की क्लास में।”

जुबली हिल्स (Telangana): Congress vs BRS का हाई-फाई बैटल

काउंटिंग से पहले ही धारा 144 लगा दी गई— मतलब—“शांति से युद्ध लड़ो!”
बीजेपी भी मैदान में है, लेकिन फोकस Congress vs BRS पर।

घाटशिला (Jharkhand): परिवारवाद vs बदलाव?

रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन (JMM) मुकाबले में हैं BJP के बाबूलाल सोरेन से।
“सोरेन vs सोरेन”—ये घर की लड़ाई नहीं, विधानसभा की लड़ाई है।

8 सीटें, 8 कहानियां… कहीं परिवारवाद, कहीं भावनाएं, कहीं राजनीतिक बदला, और कहीं सिर्फ जनता का मूड।

By-Election Result 2025 LIVE—आज का दिन तय करेगा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में किसकी चाल होगी तेज और किसकी पॉलिटिक्स कुर्सी के बिना “चेयर-लैस गेम” खेलते रह जाएगी।

Delhi Blast Updates: डॉक्टरों से लेकर यूनिवर्सिटी तक सब पर शिकंजा

Related posts

Leave a Comment