
नए साल से पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने देशभर के पूर्व अग्निवीरों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी.
गृह मंत्रालय (MHA) ने BSF General Duty Cadre (Non-Gazetted) Recruitment Rules 2015 में संशोधन कर इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बिना Physical Test सीधे भर्ती
अब BSF कांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) से पूरी तरह छूट मिलेगी. यानि दौड़, लंबी कूद और सीने की माप — सब पर फुल स्टॉप
सीधे मेरिट + सर्विस एक्सपीरियंस पर एंट्री.
साफ शब्दों में — “जो पहले देश के लिए दौड़ा, अब उसे दोबारा दौड़ने की ज़रूरत नहीं.”
50% Reservation: पहले 10%, अब सीधा Half Seat
अब तक पूर्व अग्निवीरों को BSF में सिर्फ 10% आरक्षण मिलता था, लेकिन नए नियमों के तहत हर साल 50 प्रतिशत पद पूर्व अग्निवीरों से ही भरे जाएंगे. खाली पद भी Agniveer Category से भरे जाएंगे कोई सीट वेस्ट नहीं जाएगी
Age Limit में बंपर छूट
गजट नोटिफिकेशन के अनुसार- पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को 5 साल की Age Relaxation इसके बाद आने वाले बैचों को 3 साल की छूट।
यानी Age अब बाधा नहीं, बल्कि बैकग्राउंड चेक रह गई है।

अन्य आरक्षण और भर्ती ब्रेकअप
पूर्व सैनिकों को 10% आरक्षण, ट्रेड्समैन पदों के लिए 3% आरक्षण 50% भर्ती नोडल फोर्स के जरिए। 47% भर्ती SSC (Staff Selection Commission) से यह पहली बार है जब भर्ती सिस्टम को इतना ज्यादा Agniveer-centric बनाया गया है.
सरकार का संदेश साफ है
सरकार का फोकस अब सिर्फ भर्ती नहीं, बल्कि Agnipath Scheme से निकले जवानों का Secure Future CAPF में उनकी स्किल्स का सही इस्तेमाल।
BSF का यह फैसला आने वाले समय में CRPF, ITBP और CISF के लिए भी मॉडल बन सकता है.
Why This News Matters (Discover Friendly Angle)
लाखों पूर्व अग्निवीरों के लिए डायरेक्ट जॉब रोडमैप। Defence + CAPF सेक्टर में सबसे बड़ा Policy शिफ्ट युवाओं का भरोसा Agnipath Scheme पर मजबूत।
AI-Education से Space तक भारत-ओमान रिश्तों को Future Boost
