बलिया में BJP नेता बब्बन सिंह का अश्लील डांस वीडियो वायरल

Ajay Gupta
Ajay Gupta

उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है, इस बार वजह है बलिया जिले के रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में बब्बन सिंह बिहार में एक शादी समारोह के दौरान महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आ रहे हैं। वीडियो लगभग 20-25 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसकी लहर आज राजनीतिक गलियारों में उठ चुकी है।

सेना की बेटियों को ‘जाटव’ और ‘मुस्लिम’ कहकर राजनीति!

बब्बन सिंह का बयान: “ये मेरी छवि खराब करने की साजिश है”

वीडियो सामने आते ही बब्बन सिंह रघुवंशी ने सीधे तौर पर भाजपा विधायक केतकी सिंह के समर्थकों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा:

यह वीडियो साजिश के तहत वायरल किया गया है। मैं बांसडीह विधानसभा से भाजपा का प्रत्याशी रह चुका हूं और प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार भी हूं। मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है।”

पुलिस से शिकायत की तैयारी

बब्बन सिंह ने कहा कि वह इस पूरे प्रकरण की शिकायत बलिया के पुलिस अधीक्षक से करने जा रहे हैं। उनका दावा है कि वीडियो को काट-छांटकर राजनीतिक बदले की भावना से वायरल किया गया है।

केतकी सिंह खेमे की चुप्पी भी सवालों में

हालांकि केतकी सिंह या उनके किसी समर्थक की तरफ से इस आरोप पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन भाजपा के अंदरूनी खेमों में खामोशी और खलबली दोनों देखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पर लोगों ने BJP नेता के इस कृत्य की कड़ी आलोचना की है। यूजर्स ने सवाल उठाया है कि जब पार्टी “संस्कार” और “चरित्र” की बात करती है, तो उसके वरिष्ठ नेता ऐसे कार्यक्रमों में अश्लील हरकतें क्यों करते हैं?

अब क्या आगे?

इस मामले से भाजपा की छवि को ज़रूर झटका लगा है, पार्टी नेतृत्व की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है, लेकिन यह तय है कि इस वीडियो की सियासी गर्मी जल्दी ठंडक नहीं पकड़ेगी।

एक ओर बब्बन सिंह इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं, तो दूसरी ओर जनता सवाल पूछ रही है – क्या सिर्फ साजिश कह देने से दाग धुल जाते हैं?

योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन: 30.77 करोड़ की जब्ती, 1166 लाइसेंस रद्द

Related posts