
243 सीटों वाला बिहार, जहां गठबंधन से ज़्यादा गणित मायने रखता है, वहां आखिरकार NDA ने अपना सीट बंटवारा पक्का कर दिया है।
बीजेपी और जेडीयू को मिली 101-101 सीटें, यानी बराबरी का खेल। चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटों की चमकदार टोकरी थमाई गई है, जबकि HAM (जीतनराम मांझी) और RLM को 6-6 सीटों की “संयमित” सौगात मिली है।
नेताओं ने क्या कहा: सब खुश, कुछ ज़्यादा ही!
धर्मेंद्र प्रधान से लेकर चिराग पासवान तक, सभी ने एक ही लाइन में ट्वीट किया — “NDA परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूरा किया।”
विनोद तावड़े भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने लिखा – “संगठित और समर्पित NDA, सब सहमत, सब सन्तुष्ट!”
“जैसे स्कूल में बच्चों को बराबर-बराबर चॉकलेट बांटी जाए, NDA ने भी सीटें ऐसे बांटी कि कोई रोए नहीं… लेकिन चुपचाप सबने देखा कि दूसरे को कितनी मिली!”
जीतनराम मांझी का गणित: “मुझे जो मिला, उतना काफी है… शायद!”
जब मांझी से पूछा गया कि सिर्फ 6 सीटों से आप खुश हैं?
तो जवाब आया:
“पार्लियामेंट में भी एक सीट मिली थी, नाराज़ नहीं थे। अब 6 मिली हैं, संतुष्ट हूं।”
“मांझी जी को शायद Excel शीट से ज़्यादा विश्वास किस्मत पर है!”

चिराग की LJP(R) को 29 सीटें: ‘मौका भी, मंच भी’
चिराग पासवान, जिन्हें कभी NDA से दूर किया गया था, अब “सीट सिंड्रेला” बनकर लौटे हैं। 29 सीटों की झोली पाकर वो बोले – “NDA का परिवार मजबूत है, बिहार में सरकार NDA की ही बनेगी।”
“चिराग अब सिर्फ चिराग नहीं, NDA की लाइट बन चुके हैं।”
महागठबंधन पर तंज: सहनी बोले – ‘दिल्ली में इलाज कराएंगे गठबंधन का’
इस दौरान महागठबंधन की उलझनें भी सामने आने लगी हैं। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बयान दिया – “महागठबंधन थोड़ा अस्वस्थ हो गया है, दिल्ली जा रहा हूं… सभी डॉक्टर वहीं हैं।”
“जब गठबंधन की तबीयत बिगड़े, तो इलाज दिल्ली AIIMS नहीं, AICC में होता है!”
सीट बंटवारे का फुल फॉर्मूला:
दल का नाम | सीटें |
---|---|
बीजेपी | 101 |
जेडीयू | 101 |
एलजेपी (रामविलास) | 29 |
एचएएम | 6 |
आरएलएम | 6 |
कुल | 243 |
“बिहार में NDA की गाड़ी फिर पटरी पर है, लेकिन हर बोगी में अपने-अपने ब्रेक लगे हैं!” सीट बंटवारा हो चुका है, अब देखना है कि जनता की सीट किसे मिलती है?